अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले एक ऐसा काम किया था जो आमतौर पर बॉलीवुड अभिनेता नहीं करते हैं. दरअसल अक्षय को फिल्म सिंह इज़ किंग में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. अक्षय ये अवॉर्ड पाकर काफी खुश भी थे हालांकि उन्होंने अपना ये अवॉर्ड आमिर खान को डेडिकेट कर दिया था क्योंकि उन्हें उस साल आई फिल्म गज़नी में आमिर का काम बहुत पसंद आया था. साल 2008 में आई फिल्म गजनी के साथ ही आमिर ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और अक्षय भी इस फिल्म को देखकर आमिर की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाए थे.
अक्षय ने इस वीडियो में कहा था कि 'मैं बेहद खुश हूं. मैं पिछले 18 सालों से इस अवॉर्ड को अपने लिए चाहता था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक चांदनी चौक के लड़के के साथ कभी ऐसा होगा. मुझे खुशी है लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है पर मैं यहां खड़ा हूं हाथों में अपना सपना लिए और मैं सबको एक बात कहना चाहता हूं. कुछ दिनों पहले मैंने आमिर खान की फिल्म गजनी देखी थी और मैं उस फिल्म को देखकर दंग रह गया था. इसके बाद मैंने लंदन से मुंबई आते वक्त अपनी फिल्म सिंह इज़ किंग देखी. मैं ना चाहते हुए भी दोनों ही फिल्मों की तुलना करने लगा. तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे हिसाब से इस साल का बेस्ट एक्टर गजनी के लिए आमिर खान को होना चाहिए.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि आमिर ने अपनी इस फिल्म के लिए हैरतअंगेज बॉडी बनाई थी और वो बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अक्षय ने आगे कहा था 'मैं वो इंसान नहीं बनना चाहता जो आमिर से उसका श्रेय छीने. मुझे पता है कि मेरी ज़िंदगी में ये लम्हा फिर नहीं आएगा लेकिन मैं ऐसी चीज़ के साथ यहां से नहीं जा सकता जो मैं जानता है कि मेरे लिए नहीं बल्कि आमिर के लिए बनी है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने उन लोगों को निराश नहीं किया है जिन्होंने मुझे वोट दिया. मैं अभी भी यहां हूं, आपका प्यार चाहता हूं और उम्मीद है कि जल्द ही इस अवॉर्ड को दोबारा जीतूंगा. मैं दिल से आप सभी का शुक्रिया करता हूं लेकिन आमिर ये तुम्हारे लिए दोस्त, क्योंकि तुम इसे डिजर्व करते हो.'