scorecardresearch
 

"बॉस" अक्षय कुमार ने बनाई खिचड़ी

अक्षय कुमार ने दिल्ली के कालका मंदिर में शूटिंग के दौरान कुछ दुकानदारों को दाल खिचड़ी बनाकर खिलाई थी. बेशक आपको यह बात कुछ अजीब लग सकती है, लेकिन यह एकदम सही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने दिल्ली के कालका मंदिर में शूटिंग के दौरान कुछ दुकानदारों को दाल खिचड़ी बनाकर खिलाई थी. बेशक आपको यह बात कुछ अजीब लग सकती है, लेकिन यह एकदम सही है. सुपरस्टार अक्षय कुमार कुछ दिन पहले दिल्ली में थे और अपनी आने वाली फिल्म बॉस की शूटिंग कालका मंदिर में कर रहे थे. वहां मौजूद लोगों को उन्होंने उस समय हैरत में डाल दिया जब वहां के कुछ दुकानदारों को उन्होंने दाल खिचड़ी बनाकर खिलाई.

Advertisement

प्रोडक्शन टीम के सूत्र बताते हैं, ‘फिल्म का चेज करने का एक सिक्वेंस दिल्ली के कालका मंदिर में शूट किया जाना था. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अक्षय कुमार के लिए यह असंभव था कि वह वैनिटी वैन तक पहुंचें. वहां प्राइवेट कार पार्क करने की भी जगह नहीं थी. तो अक्षय वहीं लगी दुकानों में रेस्ट करने लगे. जब वे वहां बैठे आराम फरमा रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि स्टॉल पर बैठे दो लड़के खाना बना रहे हैं. उन्होंने पूछा कि आप लोग क्या बना रहे हैं, तो दोनों ने बताया कि दाल खिचड़ी. अक्षय ने उनसे खुद बनाने की पेशकश की. अक्षय ने कुछ ही देर में खिचड़ी बना डाली.’

चाहे एक्शन हो या कुकिंग अक्षय हर काम में बॉस हैं. अक्षय का यही देसी अंदाज ही जो उन्हें अपने दर्शकों से जोड़ता है. एंथनी डीसूजा की बॉस 16 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. कॉमेडी और एक्शन की खिचड़ी के लिए तैयार रहें.

Advertisement
Advertisement