बॉलीवुड में स्टारडम की लड़ाई काफी पुरानी है. ऐसे कई मामले आए हैं जब सितारों ने अपने समकालीन अभिनेताओं के साथ बुरा बर्ताव किया या फिर उनके खिलाफ बयानबाजी की. शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच एक लंबे दौर तक ऐसी ही खींचतान देखने को मिली.
ये लड़ाई कई मर्तबा बेहद निचले स्तर तक पहुंच गई. सेलेब्स ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की. 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. इस मौके पर हम उनसे जुड़े तीन ऐसे मौकों का जिक्र कर रहे हैं, जब स्टार्स ने सरेआम उनकी खिंचाई की.
#1. आमिर-शाहरुख : आमिर खान और शाहरुख खान के रिश्ते में अब पहले की तरह तल्खी नहीं है. एक जमाने में दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे. दोनों ने एक-दूसरे को बुरा-भला भी कहा है. कुछ साल पहले ऐसा ही मामला सामने आया था जब आमिर खान की फिल्म प्रमोशन स्टाइल को शाहरुख ने छिछोरापन करार दे दिया था. बाद में एक टीवी इंटरव्यू में आमिर ने शाहरुख पर पलटवार करते हुए कहा, दरअसल छिछोरापन तो उनकी (शाहरुख) आदत है. वो छिछोरे हैं.
ऑडिशन में पहुंचीं सुहाना खान, कहीं फिल्म में लॉन्चिंग की तैयारी तो नहीं?
#2. सलमान - शाहरुख : मामला उस वक्त का है जब ऐश्वर्या संग सलमान रिलेशनशिप में थे. उस वक्त ऐश्वर्या शाहरुख खान की एक फिल्म चलते-चलते में काम कर रही थीं. सलमान नहीं चाहते थे कि ऐश शाहरुख के साथ फिल्म करें. हद तो तब हो गई जब एक दिन सलमान फिल्म के सेट पर पहुंचकर शाहरुख से उलझ गए. गॉसिप्स की मानें तो सलमान ने शाहरुख की कॉलर पकड़ कर उन्हें धमकाया. इस घटना के बाद ऐश्वर्या को फिल्म से हटा दिया गया और उनकी जगह मेकर्स ने रानी मुखर्जी को साइन कर लिया. इस घटना की वजह से भाईजान के साथ किंग खान के रिश्ते सुधरने में कई साल लग गए.
माइनस 22 डिग्री तापमान में एक्शन सीन शूट कर रहे हैं सलमान-कटरीना
#3. सनी देओल- शाहरुख खान : सनी देओल ने फाड़ दी जींस : सनी देओल भी शाहरुख को नहीं पसंद करते थे. 23 साल पहले डर के सेट पर शाहरुख और मेकर्स को सनी पाजी के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, फिल्म में शाहरुख के किरदार को ज्यादा महत्व देने से सनी पाजी नाराज हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार शूटिंग उन्होंने गुस्से में आकर जींस की जेब में हाथ डालकर उसे फाड़ ही दिया था.