scorecardresearch
 

संजय की फिल्म से इंप्रेस होकर बिग बी ने एक्टर को बुलाया था घर, दिया था खास गिफ्ट

साल 1986 में आई फिल्म नाम में संजय दत्त लीड रोल में थे. इस फिल्म में संजय की एक्टिंग से अमिताभ इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने दत्त को डिनर के लिए बुलाया था और उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और संजय दत्त
अमिताभ बच्चन और संजय दत्त

Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमा देखने का काफी शौक है और वे कई सालों से उन एक्टर्स को गिफ्ट देते आए हैं जिनकी परफॉर्मेंस बिग बी के दिल को छू जाती है. हाल ही में अमिताभ ने फिल्म लूटकेस में कुणाल खेमू की एक्टिंग की तारीफ की थी और उनके लिए एक स्पेशल हाथ से लिखा पत्र भी भेजा था. कुणाल ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

कुणाल से पहले अमिताभ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, रणदीप हुड्डा जैसे सितारों को भी ऐसा ही स्पेशल लेटर भेज चुके हैं. हालांकि कई सालों पहले जब अमिताभ को संजय दत्त की फिल्म पसंद आई थी तो उन्होंने एक्टर को खास गिफ्ट दिया था.

फिल्म नाम देखकर अमिताभ ने किया था संजय को डिनर के लिए इन्वाइट

Advertisement

View this post on Instagram

Although younger to me, you two have always been my biggest support system, motivating me and being there for me throughout my life. I love you both so much. Happy Raksha Bandhan❤️ @priyadutt @namrata62

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

साल 1986 में संजय दत्त की फिल्म नाम रिलीज हुई थी. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म संजय के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था और दत्त की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म में दत्त का काम काफी पसंद आया था.

अमिताभ संजय की इस परफॉर्मेंस से इतने खुश हुए थे कि उन्होंने दत्त को डिनर के लिए बुलाया था. यही नहीं अमिताभ ने दत्त की एक्टिंग से खुश होकर उन्हें सोने की चेन भी गिफ्ट की थी. बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त ने विक्की कपूर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद उनका करियर पटरी पर आ गया था और इसके बाद संजय दत्त ने कई हिट फिल्मों में काम किया. गौरतलब है कि संजय फिलहाल कैंसर के खिलाफ जंग के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement