scorecardresearch
 

...जब 'बेबो' करीना के बिग-बी ने धोए थे पैर

प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ब्लॉग पर शूटिंग के बारे में लिख रहे हैं.

Advertisement
X
करीना और अमिताभ
करीना और अमिताभ

प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ब्लॉग पर शूटिंग के बारे में लिख रहे हैं. अपने ब्लॉग में उन्होंने बच्ची के रूप में करीना कपूर के साथ उस घटना का जिक्र किया जब उन्होंने फिल्म पुकार के सेट पर करीना के पैर धोए थे.

Advertisement

इस फिल्म में करीना के पिता रणधीर कपूर भी थे. सत्याग्रह में करीना एक पत्रकार बनी हैं. 'मारधाड़ के एक सीन में मैं उनके पिता को मार रहा था. यह देखकर वह सेट पर दौड़कर आ गईं और अपने पिता से चिपक गई. वह आंसुओं में थी और बहुत डरी हुई थी.'

महानायक ने लिखा 'उनके पैर रेत में मैले हो गए थे. मैंने उन्हें शांत करने के लिए पानी मंगवाया और उनके नन्हें पैरों को धोया. करीना को यह घटना आज भी याद है.'

फिल्म 'सत्याग्रह' इस साल अगस्त में रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement