अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान की भूमिकाओं से सजे पीकू पर सबकी नजरे टिकी हुई है. इतने वरिष्ठ कलाकारों के होने के बाद भी इस फिल्म के सेट पर मस्ती की कोई कमी नहीं है.
ऐसी ही एक मजेदार घटना फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी. अब हुआ कुछ यूं की एक सीन के दौरान न पीकू (दीपिका पादुकोण) के बाबा उर्फ अमिताभ बच्चन को घर आए इरफान खान को खाने के लिए केला देना था और इस शॉट को बार बार रिटेक करना पड़ा क्योंकि जब भी अमिताभ केले का गुच्छा पकड़ाते तो दोनों आपस में हसने लगते. इरफान को इस गुच्छे से एक केला खाना था लेकिन इस सीन का इतनी बार रीटेक हुआ कि सारे केले ही खत्म हो गए.
आखिर में आलम ये हुआ की बहुत सारे केले खत्म हो गए और अाखिरकार अमिताभ ने केले की जड़ ही पकड़ा दी, क्योंकि सिर्फ वही शेष बची थी. फिल्म 'पीकू' 8 मई 2015 को रिलीज होगी