11 जून को जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज किया गया. फैंस और सेलेब्रिटी सभी ने ट्रेलर की खूब तारीफ की. जाह्नवी कपूर की फिल्म के ट्रेलर पर उनकी सौतेली बहन अंशुला कपूर का भी रिएक्शन सामने आया है. अंशुला ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर जाह्नवी की तारीफ की है.
अंशुला ने लिखा- ''आहहा मेरी क्यूटी, जाह्नवी दुनिया के लिए तुम्हारी फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है और मैं बहुत प्राउड और एक्साइटेड हूं. ट्रेलर में जानू और ईशान को देखकर मेरा दिमाग अभी से तुम दोनों का कायल हो गया है. ट्रेलर बेहद शानदार है और तुम दोनों कितने बेहतरीन लग रहे हो. 20 जुलाई तुम इतना दूर क्यों हो? धड़क के लिए सुपर डुपर एक्साइटेड हूं.''
Advertisement
Dhadak Trailer: जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में दिया किसिंग सीन
अंशुला कपूर के इस पोस्ट पर जाह्नवी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने रिप्लाई किया- i love you. बता दें, अर्जुन कपूर ने भी जाह्नवी की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. साथ ही देश में ना होने पर माफी भी मांगी थी. अर्जुन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए जाह्नवी ने कहा था कि ''मैं वादा करती हूं सभी को प्राउड फील कराऊंगी.'
Advertisement
Dhadak Trailer: श्रीदेवी के सवाल पर भावुक हुईं बेटियां जाह्नवी-खुशी कपूर, करण बोले- प्लीज रहने दें
ट्रेलर देखने के बाद अर्जुन कपूर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने भी ट्रेलर में जाह्नवी और ईशान की तारीफ की है.
#JanhviKapoor, today starts a new & a beautiful journey! You are amazing and so is #IshaanKhatter! Both of you are magical in the #DhadakTrailer... Only love for you both! All the very best to the whole team... https://t.co/MdjH2dnsOA @karanjohar @ShashankKhaitan
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 11, 2018
कैसा है धड़क का ट्रेलर
फिल्म धड़क में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. 3 मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का रोमांस खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है. जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देने के साथ डांसिंग स्किल्स भी दिखाए हैं. इस प्रेम कहानी में विलेन का किरदार निभाते हुए आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. धड़क फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिन्दी रीमेक है. फिल्म उदयपुर में शूट हुई है. जाह्नवी फिल्म के ट्रेलर में मारवाणी अंदाज में बात करते नजर आ रही हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.