बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की डेटिंग की खबरें हैं. ऐसी खबरें हो भी क्यों ना? दोनों के बीच की केमिस्ट्री ही कुछ ऐसी है. हाल ही में अर्जुन ने आलिया को सरेआम किस कर लिया.
दरअसल, अपनी फिल्म '2 स्टेट्स' के प्रमोशन के लिए दोनों एक कॉलेज में थे. यहां, दोनों कॉलेज के छात्रों के बीच भूल ही गए कि उन्हें थोड़ा प्रोफेशनल ढंग से रहना है और इसी अल्हड़ अंदाज के कारण अचानक अर्जुन ने आलिया को कॉलेज के छात्रों के बीच ही किस कर डाला.
यही नहीं, दोनों को आंखों-आंखों में बातें करते भी देखा गया. उनके इस किस ने डेटिंग की खबरों को हवा दे दी है.
इसके अलावा आलिया खुद भी डेटिंग की खबरों को हवा दे रही हैं.
आलिया सोशल नेटवर्किंग साइट में दोनों की क्यूट सेल्फी पोस्ट करती ही रहती हैं, तो ऐसे में जमाना तो कुछ और ही समझेगा ना...हालांकि दोनों ने अभी तक डेटिंग की पुष्टि नहीं की है.