scorecardresearch
 

जब परि‍णीति को प्र‍ियंका समझ पुकारने लगे अर्जुन, एक्ट्रेस बोलीं- shut up

अर्जुन कपूर जल्द ही परि‍णीति चोपड़ा संग अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आएंगे. दोनों स्टार्स का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इसमें अर्जुन पर‍िणीत‍ि को प्र‍ियंका चोपड़ा कहकर पुकारते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
परि‍णीति चोपड़ा
परि‍णीति चोपड़ा

Advertisement

अर्जुन कपूर जल्द ही परि‍णीति चोपड़ा संग अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आएंगे. हाल ही में दोनों स्टार्स ग्लैमरस अंदाज में एक फैशन शो में नजर आए. अर्जुन कपूर- परि‍णीति चोपड़ा ने फैशन ड‍िजाइनर शांतनु और न‍िखि‍ल के शो में साथ रैम्प वॉक करते नजर आए.

फैशन शो में छाया अर्जुन-परि‍णीति का ग्लैमरस लुक, फोटो वायरल

लेकिन रैम्प वॉक से पहले अर्जुन मस्ती भरे अंदाज में नजर आए. इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर किया गया है जहां अर्जुन कपूर पर‍िण‍ीत‍ि चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा कहकर पीछे आवाज देते हैं. ये सुनकर पहले तो पर‍िण‍ीत‍ि शर्मा जाती है बाद में हंसते हुए शट-अप बोलकर आगे न‍िकली जाती हैं.

Is it Priyanka Chopra? @parineetichopra @arjunkapoor @priyankachopra @glamouralertofficial 😂 * * * #ParineetiChopra #PriyankaChopra #ArjunKapoor #Bollywood #BTown #BollywoodStars #Fun #Fashion #GlamourAlert

A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on

Advertisement

Fun diaries of Arjun Kapoor (@arjunkapoor) and Parineeti Chopra (@parineetichopra) continue! @glamouralertofficial 😘💕 * * * #ArjunKapoor #ParineetiChopra #Bollywood #BTown #BollywoodStars #Friends #Friendship #NamasteEngland #Fashion #GlamourAlert

A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on

दूसरे वीड‍ियो में अर्जुन पर‍िणीत‍ि को देखकर शायराना अंदाज में नजर आ रहे हैं. वैसे दोनों स्टार की केमिस्ट्री जल्द पर्दे पर द‍िखाई देने वाली है. दोनों स्टार्स की शूट‍िंग के दौरान कई फनी वीड‍ियो पहले भी वायरल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement