अटल बिहारी वाजपेयी जितने लोकप्रिय एक नेता के रूप में थे, उतने ही एक कवि के रूप में भी रहे. गुरुवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अटलजी की कविताओं का एलबम संवदेना बेहद पॉपुलर हुआ था.
अटलजी की चुनिंदा कविताओं को इस एलबम में फिल्माया गया था. संवदेना ने जगजीत सिंह, जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और यश चोपड़ा को एक मंच पर ला दिया था.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
संवेदना की प्रस्तावना जावेद अख्तर ने लिखी थी, आवाज अमिताभ बच्चन ने दी थी.इस एल्बम में शाहरुख खान ने अभिनय किया था और इसके वीडियो का निर्देशन किया था यश चोपड़ा ने. शाहरुख ने क्या खोया क्या पाया कविता पर एक्ट किया था. इस कविता को अटल बिहारी किताब मेरी 51 कविताएं से लिया गया था.
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमामालिनी रहीं. अटल जी को लता मंगेशकर और मुकेश के गाने बहुत पसंद थे. अटलजी की साहित्य में खास रुचि थी. यही वजह थी कि उनकी कविताओं को बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपनी आवाज दी. जब वे प्रधानमंत्री बने उस दौर में उनकी कविताओं पर कई म्यूजिक एल्बम बनाये गए. इन एलबम को लता मंगेशकर, गजल गायक जगजीत सिंह, हरिहरन, पद्मजा जग और शंकर महादेवन ने आवाज दी.
जब अटल बिहारी को मिला स्क्रीन अवॉर्ड, समारोह में नहीं हो सके थे शामिल
जगजीत सिंह ने अटलजी की कविताओं को एलबम 'नई दिशा' में लिया था. 1999 में आए इस एलबम को बेस्ट नॉन फिल्म लिरिक्स कैटेगरी में स्क्रीन अवार्ड दिया था. अटल जी राजनेता होते हुए मनोरंजन जगत का यह अवार्ड पाने वाले पहले व्यक्ति थे. लेकिन व्यस्तता के चलते वे इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. बाद में उन्हें उनके आवास पर इस सम्मान से नवाजा गया.