scorecardresearch
 

जब एवेंजर्स के आयरन मैन ने किया अक्षय कुमार को कॉपी? एक्टर ने शेयर की तस्वीर

एक तरफ जहां मार्वल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म के हीरो आयरन मैन से अपना एक अलग ही कनेक्शन निकाल लिया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और रॉबर्ट डाउनी
अक्षय कुमार और रॉबर्ट डाउनी

Advertisement

एक तरफ जहां मार्वल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म के हीरो आयरन मैन से अपना एक अलग ही कनेक्शन निकाल लिया है. अक्षय कुमार ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसकी मदद से उन्होंने बताया है कि मार्वल मूवीज में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी ने भी उनके जैसी टाई पहनी है.

दरअसल रॉबर्ट डाउनी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सूट और टाई पहने नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने जब यह तस्वीर देखी तो उनका ध्यान इस बात पर गया कि उनके पास भी वैसी ही एक टाई है. फिर क्या था अक्षय कुमार ने उस टाई में अपनी एक तस्वीर निकाल कर उसे रॉबर्ट की फोटो के साथ क्लब कर दिया और इसे शेयर कर दिया.

Advertisement

View this post on Instagram

When #IronMan Wears the same Tie as you!! #WhoWoreItBetter Ps: #EndGame is out of this World 🤩 #Givenchy Tie @robertdowneyjr

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "जब आयरन मैन भी आप जैसी टाई पहने. किसने बेहतर पहनी है?" अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर यूजर्र ने अपने कमेंट्स दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "पैडमैन और आयरन मैन साथ में." 12 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अक्षय कुमार की पोस्ट को लाइक और शेयर किया है.

View this post on Instagram

#flashbackfriday already ?!?!? @avengers #press #tour #2019 #TeamStark #hair @davynewkirk #style @jeanneyangstyle (📸 @jimmy_rich ) #thankyou (Does the #suit make the man or #viceversa ? ) #fbf

A post shared by Robert Downey Jr. (@robertdowneyjr) on

क्यों चर्चा में अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर लगातार चर्चा में हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू को एएनआई ने प्रसारित किया था. बात करें वर्क फ्रंट की तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में करीना कपूर खान अक्षय के अपोजिट होंगी.

Advertisement

अक्षय कुमार ने करीना कपूर खान के अपोजिट साल 2009 में आखिरी बार काम किया था. वह फिल्म कमबख्त इश्क में करीना कपूर के साथ काम करते नजर आए थे. फिल्म को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब करीना कपूर खान सड़कों पर फेक बेबी बंप के साथ शूटिंग करती दिखाई पड़ीं.

Advertisement
Advertisement