आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां' के प्रमोशन के लिए देशभर में घूम रही हैं. इसी दौरान वह अपनी आइडल से मिलीं. आलिया की आइडल और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर हैं.
Kareena with her biggest fan @aliaa08 #kavya pic.twitter.com/XdhmlsJMRK
— varun HUMPTY dhawan (@Varun_dvn) June 26, 2014
वरुण धवन ने दोनों खूबसूरत हीरोइन की तस्वीर ट्वीट की. करीना और आलिया ने एक साथ पोज भी किया. वरुण ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा, 'करीना अपनी सबसे बड़ी फैन के साथ.'
A true reel life and real life FAN !!! ;) #wohoooo #humptysharmakidulhania #kareenawaladeaignerlehenga http://t.co/bX4vhzmYp9
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 26, 2014
आलिया ने भी इस तस्वीर को शेयर किया. आलिया की फिल्म 'हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां' में वह करीना कपूर खान की फैन है. इसके ट्रेलर में भी एक सीन में आलिया कहती है कि वह शादी सिर्फ तब करेगी जब उसकी शादी का लिबास बिल्कुल वैसा होगा जैसा करीना ने सैफ के साथ शादी में पहना था.