scorecardresearch
 

...जब बिग बी ने कंगना को भेजा एक खत और फूल

कंगना रनोट को एक सुबह ऐसा तोहफा मिला कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनके घर फूलों का एक बड़ा गुलदस्‍ता और एक चिट्ठी पहुंची. यह और किसी ने नहीं बल्कि खुद बिग बी ने कंगना को फिल्‍म 'क्‍वीन' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए भेजा था.

Advertisement
X
कंगना रनोट और अमिताभ बच्‍चन
कंगना रनोट और अमिताभ बच्‍चन

कंगना रनोट को एक सुबह ऐसा तोहफा मिला कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनके घर फूलों का एक बड़ा गुलदस्‍ता और एक चिट्ठी पहुंची. यह और किसी ने नहीं बल्कि खुद बिग बी ने कंगना को फिल्‍म 'क्‍वीन' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए भेजा था.

Advertisement

कंगना ने कहा, ' एक डेलिवरी बॉय बड़े से गुलदस्‍ते और एक हाथ से लिखी चिट्ठी के साथ मेरे घर आया. मेरी बहन रंगोली ने इसे लिया और मुझे कहा कि आपके लिए कुछ खास आया है. जब मैंने इसे खोला तो देखा इसमें मिस्‍टर बच्‍चन के हाथ से लिखी चिट्ठी थी, मैं उसे देखकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी. जब मैं उस चिट्ठी को पढ़ रही थी, मेरे हाथ कांप रहे थे. उस चिट्ठी में मेरी तारीफ थी, उसमें लिखा था कि मैंने वो हासिल किया है, जिसके लिए लोग प्रयास करते रह जाते हैं.'

यही नहीं, कंगना किंग खान से मिले कॉम्‍प्‍लीमेंट से भी बहुत खुश है. कंगना ने कहा, 'शाहरुख ने मेरे निर्देशक से कहा, 'मैं दिल्‍ली से हूं, और कंगना ने फिल्‍म में अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है. मैं अपनी अगली फिल्‍म में दिल्‍ली के लड़के का किरदार निभा रहा हूं, मैं उसके लिए कंगना से टिप्‍स लूंगा.'

Advertisement

सिर्फ अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान ही नहीं, आमिर, सलमान, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्‍हा हर कोई कंगना की तारीफ कर रहा है. एक तरह से पूरा बॉलीवुड 'क्‍वीन' में कंगना के काम की तारीफ कर रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी कंगना के लिए खूब बधाई संदेश आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement