ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के सिंगर क्रिस मार्टिन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह डाला जैसे मानो कटरीना के जले पर नमक छिड़क दिया हो. दरअसल मार्टिन ने गलती से कटरीना कैफ को कटरीना कपूर बोल दिया.
आपको बता दे इस फेस्टिवल में क्रिस के साथ बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंक चोपड़ा भी मौजूद थी. और जब प्रियंका ने क्रिस की बात को सुना तो उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचे, प्रियंका के मुंह से निकला oops...
आपको बता दें कि मार्टिन इस शो के दौरान भारत में होने वाले अपने एक शो का ऐलान कर रहे थे तभी उनसे यह गलती हुई और उन्होंने कटरीना कैफ को कटरीना कपूर बोल दिया. यह शो इंडिया में 19 नवंबर को होगा. क्रिस ने बताया कि इस इवेंट में बॉलीवुड कि कौन-कौन सी हस्ती शामिल होगी. उन्होंने उन सेलेब्रिटी का नाम लेते हुए कटरीना को कटरीना कपूर कह दिया.
आपको बता दे कि सी इवेंट में फरहान अख्तर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, ए आर रहमान, शंकर एहसान, अरिजीत सिंह, मोनाली ठाकुर, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह शामिल होंगे.
देखें वीडियो में कैसे मार्टिन ने कहा, 'कटरीना कैफ कपूर'