हो सकता है कि पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन के फैन्स इस खबर को पढ़कर दीपक तिजोरी पर भड़क जाएं. ये घटना मलेशिया में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन फिल्माते वक्त अभिनेता दीपक तिजोरी ने सनी लियोन का गला घोंट दिया हालांकि उनका ऐसा इरादा नहीं था. ऐक्टर से डायरेक्टर बने दीपक तिजोरी इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. देवांग ढोलकिया की फिल्म टीना ऐंड लोलो में सुपर सेक्सी सनी लियोन और हॉट करिश्मा तन्ना के साथ दिखेंगे.
यूं हुआ हादसा
शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन की जरूरत के अनुसार दीपक सनी लियोन का गला दबाते हुए उन्हें कुछ दूरी तक जमीन पर घसीटते हैं. लेकिन दीपक ने गलती से सनी लियोन का गला कुछ ज्यादा ही टाइट पकड़ लिया. इससे सनी लियोन का गला दब गया और उन्हें काफी दर्द हुआ. शूटिंग के दौरान दीपका को इसका अहसास नहीं हुआ कि सनी लियोन का गला बुरी तरह से दब रहा है. लेकिन एक्शन डायरेक्टर की नजर सनी पर चली गई और उन्होंने तुरंत कट बोल दिया, नहीं तो सनी की हालत और बिगड़ सकती थी. बाद में दीपक ने इस भूल के लिए सनी से माफी भी मांगी.
दीपक ने बाद में बताया कि टेक के दौरान सनी ने अपना बैलेंस खो दिया था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इस फिल्म के जरिए दीपक काफी लंबे समय बाद फिर से कैमरे के सामने आने वाले हैं.
देवांग की यह फिल्म लड़कियों के बारे में है, इसलिए उन्हें विलेन के रोल के लिए जबरदस्त कैरेक्टर चाहिए था. देवांग कहते हैं, 'मेरी लड़कियां ही, मेरी फिल्म की हीरो हैं. जब मैंने नए विलेन की खोज की तो इस खाके में दीपक तिजोरी एकदम सेट बैठे.'