सलमान खान के स्टारडम के सिर्फ उनके चाहने वाले ही कायल नहीं है बल्कि खुद इंडस्ट्री के स्टार्स भी उनकी पर्सनैलिटी पर फिदा रहते हैं. कुछ ऐसा ही
देखने को मिला 'बिग बॉस' के सेट पर जहां एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने घुटनों के बल बैठकर सलमान खान को प्रपोज किया.
रविवार रात (22 नवंबर) टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में दीपिका 'बिग बॉस' शो पर अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' को प्रमोट करती नजर आएंगी. इसी दौरान दीपिका सलमान खान को शानदार अंदाज में प्रपोज करती भी नजर आएंगी.
.@deepikapadukone gets down on her knees to propose to
@BeingSalmanKhan on
#BB9WithSalmanKhan at 9 pm tonight! pic.twitter.com/tsrVo2neTr ="https:>
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2015
दीपिका 'बिग बॉस' के घर 'एक दिन की बिग बॉस' के तौर पर
एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट को कई टास्क देंगी. इस एपिसोड में दीपिका सलमान संग ठुमके लगाएंगी और दोनों स्टार्स शो पर खूब मस्ती भी करते दिखेंगे.