दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में एक हैं जिनका नाम ही काफी है. लेकिन जब दीपिका मॉडलिंग कर रही थीं उस समय शायद उन्हें कोई पहचानता भी नहीं था. ऐसी ही एक फोटो सामने आई है जिसमें फरदीन खान शो स्टॉपर हैं और दीपिका बैकग्राउंड मॉडल के रूप में नजर आ रही हैं.
2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक मॉडल थीं. 2005 के एक फैशन शो की फोटो सामने आई है जिसमें फरदीन तो शो स्टॉपर हैं लेकिन दीपिका फोटो में बैकग्राउंड में नजर आ रही हैं.
ये फोटो फरदीन की फिल्म नो एंट्री के बाद के एक इवेंट की है. 13 साल बाद बैकग्राउंड मॉडल दीपिका आज टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और फरदीन लाइमलाइट से कब का बाहर हो चुके हैं. फिलहाल फरदीन फिल्मों की जगह अपनी फैमिली के साथ बिजी हैं और वो हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं.
दीपिका की विवादित फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.