आशुतोष गोवारीकर की देशभक्तिपूर्ण फिल्म ‘खेले हम जी जान से’ में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रही दीपिका पादुकोण का कहना है कि ऐसी भूमिका को निभाना उनके लिये सपनों के पूरा होने के समान है.
इस फिल्म में कल्पना नाम के चरित्र को निभा रही दीपिका बताती हैं कि ऐसी भूमिका करना उनके लिये सपनों के पूरा होने के समान है. गोवारीकर की इस फिल्म में दीपिका के साथ अभिषेक बच्चन भी हैं. यह एक पीरियड थ्रिलर सिनेमा है जो स्वतंत्रता संग्राम में चटगांव की उभरती भूमिका को लेकर बनायी जा रही है.
'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के साथ अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाली दीपिका पादुकोण इस फिल्म में बिल्कुल नये अंदाज में दिखायी देंगी.
दिल्ली में बुधवार को डिजाइनर चप्पल और जूतों के शो रूम के उदघाटन के मौके पर मौजूद दीपिका पादुकोण ने बताया ‘यह मेरे लिये बिल्कुल नया और अनोखा है. मैं आशुतोष की आभारी हूं कि जिन्होंने मुझे इतनी सशक्त भूमिका के काबिल समझा. यह मेरे लिये सपनों के पूरा होने के समान है और मेरे करियर में यह काफी महत्वपूर्ण है.’