scorecardresearch
 

जब धर्मेंद्र ने सेट पर सुभाष घई को मारा था थप्पड़, जानिए पूरा माजरा

जब धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घाई को थप्पड़ लगा दिया था. उन्होंने गुस्से में लगातार थप्पड़ मारे थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि धर्मेंद्र ने हाथ उठा दिया था?

Advertisement
X
सुभाष घई और धर्मेंद्र
सुभाष घई और धर्मेंद्र

Advertisement

बॉलीवुड सितारे और उनसे जुड़े विवाद हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे वो सलमान खान का गुस्सा हो या हो किसी एक्ट्रेस के नखरे. ऐसे ही कलाकार हैं धर्मेंद्र जिन्होंने अपनी फिल्मों से फैंस के बीच एक खास जगह बनाई है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब धर्मेंद्र का गुस्सा भी खबरों में बना रहता था.

आज से 39 साल पहले पूरी दुनिया ने धर्मेंद्र का गुस्सा देखा था जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घाई को थप्पड़ मार दिया था. जी हां धर्मेंद्र ने फिल्म क्रोधी के सेट पर सुभाष घई को थप्पड़ लगाया था. उस फिल्म में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था.

सुभाष चाहते थे हेमा बिकनी पहने

फिल्म के शूटिंग के समय सुभाष घई ने हेमा को एक सीन के लिए बिकनी पहनने के लिए कहा था. लेकिन हेमा ने ऐसा करने से मना कर दिया था. जब सुभाष ने आग्रह किया, तब हेमा ने स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहन ली. लेकिन ये बात जब धर्मेंद्र को पता चली उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.

Advertisement

धर्मेंद्र ने जड़ा सुभाष को थप्पड़

धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घई को थप्पड़ लगा दिया. उन्होंने गुस्से में लगातार थप्पड़ मारे. बाद में फिल्म के निर्माता रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया. लेकिन धर्मेंद ने इस घटना के चलते सुभाष को चेतावनी तक दे दी थी.

View this post on Instagram

Muddai, lakh bura chahe to kya hota hai....vahi hota hai...jo manzur e khuda hota hai....love you friends, look after yourself 👍🌾🌾🌾🌾🌾Har tasveer apni... ikk unwan rakhti hai🙏

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

क्वारनटीन के बीच डिजिटल डांस पार्टी, विल स्मिथ समेत हॉलीवुड सेलेब्स शामिल

ससुराल सिमर का फेम माताजी जयति भाटिया ने एक फनी वीडियो शेयर की है

इस घटना के बाद सुभाष घई काफी घबरा गए थे. उनकी घबराहट का आलम ये हो गया था कि उन्होंने फिल्म से वो सीन ही डिलीट करवा दिया. फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा के अलावा जीनत अमान और शशि कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement