scorecardresearch
 

जब दिल्ली की गर्ल फ्रेंड ने दिव्येंदु को धर दबोचा

फिल्मों में दिल्ली के साथ यहां की खूबसूरत लड़कियों को कई बार सराहा गया है लेकिन यह पहला मौका है जब निर्देशिका जपिंदर कौर अपनी फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के जरिये दिल्ली की जालिम गर्ल फ्रेंड की कहानी बयां कर रही हैं.

Advertisement
X
Film 'Dilliwali Zalim girlfriend' Star cast
Film 'Dilliwali Zalim girlfriend' Star cast

फिल्मों में दिल्ली के साथ यहां की खूबसूरत लड़कियों को कई बार सराहा गया है लेकिन यह पहला मौका है जब निर्देशिका जपिंदर कौर अपनी फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के जरिये दिल्ली की जालिम गर्ल फ्रेंड की कहानी बयां कर रही हैं.

Advertisement

फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि दिल्ली की लड़कियां अपनी छवि को लेकर फिक्रमंद हो गईं. हाल ही में इसकी झलक देखने को मिली दिल्ली एयरपोर्ट पर.

सूत्रों की मानें तो फिल्म की प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची पूरी कास्ट एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रही थी कि एक लड़की भागते हुए फिल्म के लीड दिव्येंदु शर्मा के पास आई और नाराजगी जताते हुए कहने लगी कि इस फिल्म से वह उनकी इमेज खराब कर रहे हैं. शिकायती लहजे में उस लड़की ने यह भी कहा कि क्या उन्हें इस बात का इल्म है कि इससे दिल्ली की अन्य लड़कियों की कितनी बदनामी होगी ? लोग उनके यहां रिश्ता जोड़ने से कतराएंगे. खबर है कि गुस्से में आकर लगातार बोलती जा रही उस लड़की की पूरी बातें न सिर्फ दिव्येंदु ने सुनीं बल्कि उसे यह भी समझाया कि इस फिल्म के जरिये दिल्ली की लड़कियों की बजाए उन लड़कों को निशाने पर लिया गया है जो लड़कियों को ईजी टारगेट समझते हैं.

Advertisement

जब इस सिलसिले में दिव्येंदु से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'यकीन कीजिए फिल्म ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के जरिये हमने दिल्ली की लड़कियों को कहीं भी बुरा साबित करने की कोशिश नहीं की है बल्कि मैं तो हमेशा से यह कहता आया हूं कि आजकल के लड़के ही ऐसे हैं जिनके लिए लड़कियों को यह रवैया अपनाना ही पड़ता है. यही बात मैंने उस लड़की को भी समझाई.'

गौरतलब है कि दिव्येंदु के अलावा निर्देशक जपिंदर और फिल्म में ‘जलिम गर्लफ्रेंड’ का किरदार निभा रहीं प्राची मिश्रा का भी यही मानना है कि हर प्रैक्टिकल लड़की जालिम है और ऐसी जालिम गर्लफ्रेंड्स सिर्फ दिल्ली में ही नहीं हर जगह होती हैं. निर्माता मनजीत कौर तथा तरणप्रीत सिंह के निर्माण तथा जपिंदर कौर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के मुख्य कलाकार दिव्येंदु शर्मा, ईरा दुबे, जैकी श्रॉफ, प्राची मिश्रा और प्रद्युम्न सिंह है. फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement