फिल्मों में दिल्ली के साथ यहां की खूबसूरत लड़कियों को कई बार सराहा गया है लेकिन यह पहला मौका है जब निर्देशिका जपिंदर कौर अपनी फिल्म 'दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के जरिये दिल्ली की जालिम गर्ल फ्रेंड की कहानी बयां कर रही हैं.
फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि दिल्ली की लड़कियां अपनी छवि को लेकर फिक्रमंद हो गईं. हाल ही में इसकी झलक देखने को मिली दिल्ली एयरपोर्ट पर.
सूत्रों की मानें तो फिल्म की प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची पूरी कास्ट एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रही थी कि एक लड़की भागते हुए फिल्म के लीड दिव्येंदु शर्मा के पास आई और नाराजगी जताते हुए कहने लगी कि इस फिल्म से वह उनकी इमेज खराब कर रहे हैं. शिकायती लहजे में उस लड़की ने यह भी कहा कि क्या उन्हें इस बात का इल्म है कि इससे दिल्ली की अन्य लड़कियों की कितनी बदनामी होगी ? लोग उनके यहां रिश्ता जोड़ने से कतराएंगे. खबर है कि गुस्से में आकर लगातार बोलती जा रही उस लड़की की पूरी बातें न सिर्फ दिव्येंदु ने सुनीं बल्कि उसे यह भी समझाया कि इस फिल्म के जरिये दिल्ली की लड़कियों की बजाए उन लड़कों को निशाने पर लिया गया है जो लड़कियों को ईजी टारगेट समझते हैं.
जब इस सिलसिले में दिव्येंदु से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'यकीन कीजिए फिल्म ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के जरिये हमने दिल्ली की लड़कियों को कहीं भी बुरा साबित करने की कोशिश नहीं की है बल्कि मैं तो हमेशा से यह कहता आया हूं कि आजकल के लड़के ही ऐसे हैं जिनके लिए लड़कियों को यह रवैया अपनाना ही पड़ता है. यही बात मैंने उस लड़की को भी समझाई.'
गौरतलब है कि दिव्येंदु के अलावा निर्देशक जपिंदर और फिल्म में ‘जलिम गर्लफ्रेंड’ का किरदार निभा रहीं प्राची मिश्रा का भी यही मानना है कि हर प्रैक्टिकल लड़की जालिम है और ऐसी जालिम गर्लफ्रेंड्स सिर्फ दिल्ली में ही नहीं हर जगह होती हैं. निर्माता मनजीत कौर तथा तरणप्रीत सिंह के निर्माण तथा जपिंदर कौर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के मुख्य कलाकार दिव्येंदु शर्मा, ईरा दुबे, जैकी श्रॉफ, प्राची मिश्रा और प्रद्युम्न सिंह है. फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी.