सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को 10 दिन हो चुके हैं लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी मौत से उबर नहीं पा रहे हैं. . ये सवाल अब भी बना हुआ है कि सुशांत ने आखिर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया. क्रिकेटर एम एस धोनी की बायोपिक में सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपने पोस्ट में कहा था कि सुशांत के साथ ही उनके सुसाइड का सीक्रेट भी जा चुका है.
हालांकि सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़े वीडियोज और तस्वीरें अब भी लगातार शेयर हो रहे हैं. हाल ही में इमरान हाशमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत का फ्यूचर इंडस्ट्री के बाकी यंग सितारों से बेहतर है. दरअसल इमरान हाशमी और महेश भट्ट कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस एपिसोड में करण जौहर ने महेश भट्ट से पूछा था कि वे किस यंग स्टार का भविष्य बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतर देखते हैं तो उन्होंने आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों में सबसे ऊपर अर्जुन कपूर का नाम लिया था.
The time when Emraan Hashmi chose Sushant Singh Rajput for having a brighter future over Varun Dhawan, Arjun Kapoor and others on Koffee With Karan. pic.twitter.com/Z35z6fZn18
— Abdul Qadir 🇮🇳 (@aqadir97) June 24, 2020
वही इमरान से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने सुशांत को सबसे ऊपर रखा. इसके बाद उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया. उन्होंने अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और आयुष्मान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. फैंस के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है.
फैंस को है सुशांत की आखिरी फिल्म के रिलीज का इंतजार
गौरतलब है कि सुशांत ने अपने सात साल के बॉलीवुड करियर में काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, ब्योमकेश बक्शी और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म ड्राइव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. सुशांत के करियर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज कोरोना वायरस के चलते खिसक गई है. इस फिल्म में उनके साथ संजना संघी डेब्यू कर रही हैं.