अभिनेता आमिर खान एक बार फिर से फंस गए. इस बार कोई विवादित बयान की वजह से नहीं, बल्कि अपने फैंस की मौजूदगी के कारण.
दरअसल आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग एक घर के अंदर कर रहे थे और उनके फैंस का जमावड़ा उस घर के आसपास पूरी तरह से हो गया था. इसी वजह से शूटिंग के दौरान लगभग 8 घंटे तक आमिर खान उसी लोकेशन पर फंस गए थे.
यही नहीं सुरक्षा होने के बावजूद आमिर खान को अपनी वैनिटी और शूटिंग लोकेशन के बीच आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. फिर
आमिर ने तय किया की वो पूरी शूटिंग के दौरान उसी घर के ही अंदर रहेंगे जहां सीन फिल्माया जा रहा था.
जब आमिर शूटिंग खत्म करके बाहर निकले तब तक पूरी सड़क फैंस से भर चुकी थी और उस लोकेशन से निकलने के लिए आमिर को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
आमिर इन दिनों पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' कर रहे हैं.