scorecardresearch
 

जब करीना कपूर खान ने बिपाशा बसु को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

करीना कपूर खान ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर पोस्ट किया था और उन्होंने लिखा था कि सभी रंग खूबसूरत हैं और हम भले ही अलग-अलग रंगों में पैदा हुए हों लेकिन हम सब एक ही चीज की ख्वाहिश रखते हैं और वो है फ्रीडम और रिस्पेक्ट.

Advertisement
X
बिपाशा बसु और करीना कपूर खान
बिपाशा बसु और करीना कपूर खान

Advertisement

अमेरिका के मिनेसोटा में अफ्रीकन अमेरिकन व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरा देश प्रदर्शन कर रहा है. कई जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गए हैं. ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के इस मूवमेंट में हॉलीवुड के कई सितारे भी जुड़े हैं और इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस मामले में अपना समर्थन दिया है.

करीना कपूर खान ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर पोस्ट किया था और उन्होंने लिखा था कि सभी रंग खूबसूरत हैं और हम भले ही अलग-अलग रंगों में पैदा हुए हों लेकिन हम सब एक ही चीज की ख्वाहिश रखते हैं और वो है फ्रीडम और रिस्पेक्ट. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में ब्लैक स्क्रीन भी शेयर की थी. हालांकि करीना को इन पोस्ट्स पर ट्रोल भी किया गया था और उनसे कुछ लोगों ने पूछा भी था कि अगर करीना नस्लीय भेदभाव को लेकर इतना गंभीर हैं तो वे गोरेपन से जुड़े विज्ञापन क्यों करती रही हैं? यही नहीं एक दौर ऐसा भी था जब करीना ने बिपाशा बसु को काली बिल्ली तक कह दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

We may born with different colours but we all want the same thing, freedom and respect. Please stay strong, I believe that this will end soon. We love you and please stay safe ❤️. #blackouttuesday

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

दरअसल साल 2001 में फिल्म अजनबी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बिपाशा और करीना ने साथ काम किया था. उस दौरान खबर थी कि करीना और बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर तनातनी हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना के डिजाइनर ने करीना से बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी. इससे करीना नाराज हो गई थीं और उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था और उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था.

View this post on Instagram

Name - Bipasha Basu City - Mumbai Mere aur mere poore parivar waalo ki taraf se... #MaharashtraPolice #mumbaipolice @my_bmc , doctors, nurses, NGOs,Volunteers, Government officials, vendors , all essential service providing people,all security people, watchmen ... aap sabhi real life super heroes ko #dilsethankyou 🙏 Praying for safety of all everyday 🙏Jai Hind 🙏🇮🇳 #coronawarriors #stayhome #staysafe #maharashtrapolice #mumbaipoliceheadquarter

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

Advertisement

बिपाशा और करीना के बीच संबंधों में आई थी तकरार

हालांकि बिपाशा ने 2001 में एक इंटरव्यू मे बताया था कि एक छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. करीना को कॉस्टयूम से कुछ प्रॉब्लम थी और उन्हें बिना मतलब उसमें खींच लिया गया था. इसके बाद 2002 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में करीना ने अपनी बात रखी थी और बिपाशा की आलोचना करते हुए कहा था कि 'मुझे लगता है उन्हें अपनी एक्टिंग पर भरोसा नहीं है इसलिए चार पेज के इंटरव्यू में उन्होंने तीन पेज मेरी ही बातें की हैं.

View this post on Instagram

#selfieoftheday ❤️ " Did you ask for another Kaftan picture? No. Did I still put it up? Yes. 🤣🤣 . #ThankMeLater #KaftanSeries " - @kareenakapoorkhan

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

करीना और बिपाशा के बीच ये कोल्ड वॉर काफी समय तक चली. कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में करीना ने बिपाशा के तब के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस भी कह दिया था और ये भी कहा था कि वे उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगी. वहीं बिपाशा ने भी इस शो पर कहा था कि करीना के पास कुछ ज्यादा ही एक्सप्रेशन्स हैं. हालांकि साल 2008 में करीना ने इस वॉर को खत्म करते हुए सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में बिपाशा को इन्वाइट किया था जिसके बाद से दोनों के बीच सामान्य संबंध हैं.

Advertisement
Advertisement