गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. वह काफी समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन इस दौरान लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. उनके निधन पर राजनीति, बॉलीवुड इंडस्ट्री, खेल जगत के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. वह देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके थे. वह चार बार गोवा के सीएम रहे. उनकी सादगी के सभी कायल थे.
विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म उरी द सर्जिकल को देशभर से गजब का रिस्पॉन्स मिला था. उस दौरान फिल्म का एक डायलॉग 'हाउज द जोश' बहुत पॉपुलर हुआ था. एक इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोगों को 'हाउस द जोश' कहकर संबोधित किया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बीमार रहने के बावजूद मनोहर पर्रिकर लगातार काम कर रहे थे. वह इस साल जनवरी में पणजी में मांडवी नदी पर बने 5.1 किमी लंबे cable stayed bridge के उद्घाटन पर पहुंचे थे. इस दौरान ब्रिज का नाम अटल सेतु रखा गया था. इसके उद्घाटन के बाद मनोहर पर्रिकर लोगों सो रूबरू हुए. उनकी ठीक से आवाज भी नहीं निकल रही थी. लेकिन उन्होंने पूरे जोश के साथ हाउज द जोश कहा था.
बता दें कि उरी द सर्जिकल का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था. यह कहानी जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित थी. इसमें विक्की कौशल के अलावा टीवी स्टार मोहित रैना, यामी गौतम, परेश रावल जैसे सितारों ने काम किया था.