बचपन से ही हमें खुद से बड़ों का नाम न लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार जब कोई बड़ा हमारे सामने होता है तो हमें समझ नहीं आता कि उन्हे किस नाम से पुकारें. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के साथ जब वे अपने बच्चों रिदान और रिहान से सुपरस्टार शाहरूख खान को मिलवाने को लेकर उलझन में थे.
हुआ यूं कि रितिक अपने बच्चों के साथ घूमने जा रहे थे. वह शाहरुख से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले तो उन्हे समझ नहीं आ रहा था कि शाहरुख को कैसे बुलाएं. बैंग-बैंग के अभिनेता रितिक ने कहा कि वह इस उलझन में थे कि शाहरूख खान का नाम किस तरह लें. 41 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया है कि समझ नहीं आ रहा था कि अपने बच्चों से शाहरूख खान का कैसे परिचय कराउं, उनका पहला नाम लूं या फिर बच्चों को बताउं कि यह अंकल हैं.
इस दिलचस्प वाकये पर शाहरूख 49 ने भी ट्वीट किया कि रितिक और उनके बच्चों से मिल कर खुशी हुयी. बेटों के साथ रितिक को छुट्टी मनाने जाते देखकर खुश हूं.
इनपुट: PTI