scorecardresearch
 

समझ नहीं आ रहा था कि शाहरुख को अंकल बुलाऊं या कुछ और : रितिक रोशन

बचपन से ही हमें अपने से बड़ों का नाम न लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार कोई बड़ा हमारे सामने होता है तो हमें समझ नहीं आता कि उन्हे किस नाम से पुकारें.

Advertisement
X
Hrithik roshan
Hrithik roshan

बचपन से ही हमें खुद से बड़ों का नाम न लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार जब कोई बड़ा हमारे सामने होता है तो हमें समझ नहीं आता कि उन्हे किस नाम से पुकारें. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के साथ जब वे अपने बच्चों रिदान और रिहान से सुपरस्टार शाहरूख खान को मिलवाने को लेकर उलझन में थे.

Advertisement

हुआ यूं कि रितिक अपने बच्चों के साथ घूमने जा रहे थे. वह शाहरुख से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले तो उन्हे समझ नहीं आ रहा था कि शाहरुख को कैसे बुलाएं.  बैंग-बैंग के अभिनेता रितिक ने कहा कि वह इस उलझन में थे कि शाहरूख खान का नाम किस तरह लें. 41 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया है कि समझ नहीं आ रहा था कि अपने बच्चों से शाहरूख खान का कैसे परिचय कराउं, उनका पहला नाम लूं या फिर बच्चों को बताउं कि यह अंकल हैं.

इस दिलचस्प वाकये पर शाहरूख 49 ने भी ट्वीट किया कि रितिक और उनके बच्चों से मिल कर खुशी हुयी. बेटों के साथ रितिक को छुट्टी मनाने जाते देखकर खुश हूं.

इनपुट: PTI

 

Advertisement
Advertisement