शाहरुख खान की फिल्म डॉन उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है. साल 2006 में जब अमिताभ की आइकॉनिक फिल्म डॉन का रीमेक बनाया गया था, तब दर्शकों ने ना सिर्फ शाहरुख की एक्टिंग को पसंद किया था, बल्कि उन्हें फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन तक सब कुछ बेमिसाल लगा था. फिर 2011 में फरहान अख्तर ने डॉन 2 भी बनाई थी और वो भी काफी सफल रही. ऐसे में अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर डॉन 3 कब देखने को मिलेगी.
ट्विटर पर ट्रेंड किया डॉन 3
फैंस लंबे समय से शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें तो लगाई गईं लेकिन कभी कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी. लेकिन अब फैन्स का भी सब्र का बांध टूट रहा है और वो डॉन 3 पर कुछ अपडेट चाहते हैं. वो जानना चाहते हैं कि आखिर शाहरुख की फिल्म कब रिलीज होगी. इस समय ट्विटर पर #WeWantDon3Update ट्रेंड कर रहा है. फैन्स शाहरुख और फरहान से फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल दाग रहे हैं.
एक यूजर लिखते हैं- डॉन 3 में वो ताकत है कि वो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉड तोड़ दे. बस वही स्वैग और एक्शन होना चाहिए. लेकिन फरहान आप फिल्म को लेकर कुछ अपडेट तो दें. वही दूसरे यूजर लिखते हैं- ऐसे रोल्स के साथ सिर्फ शाहरुख की न्याय कर सकते हैं. ऐसे में और भी कई तरह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं. सभी जगह सवाल वही है कि आखिर डॉन 3 रिलीज कब होगी.
Don 3 has the potential of breaking every single Domestic and Overseas Box Office record .
Bas wahi swag , wahi action thriller mil jaay .
Magar isse pehle @FarOutAkhtar@ritesh_sid update to do kuch #WeWantDon3Update pic.twitter.com/VoaC1HM7I4
— Garv Pahal (@iamgarvpahal) June 5, 2020
Dear @FarOutAkhtar, if u don't want us to disturb you by spamming ur mentions, then plz make an announcmnt abt whether u will b making #Don3 or planning to shelve it. Plz! It's high time now! #WeWantDon3Update pic.twitter.com/gTDg4Y39h8
— Shah's Knight (@icaped_crusader) June 5, 2020
When King Of Romance Played Role Of A Gangster It Became Most Badass , Cool And Savage Anti-Hero Role Of Bollywood 🔥 #WeWantDon3Update @iamsrk @FarOutAkhtar pic.twitter.com/ryYZth0wAH
— 𝐘𝐚𝐬𝐡⚡ (@SRKianYash_) June 5, 2020
Only @iamsrk can do justice to Legendary roles with absolute perfection. #WeWantDon3Update @FarOutAkhtar pic.twitter.com/hKFMD7DlET
— AMahiShah7 ✊🏾🏳🌈 (@AMahishah) June 5, 2020
एवेंजर्स एंडगेम में लगा बॉलीवुड का तड़का, अर्जुन ने शेयर किया फनी वीडियो
रोमांटिक ट्रैक के साथ आने जा रहे बेहद स्टार शिविन नारंग, दिखा जबरदस्त बज
बता दें कि डॉन और डॉन 2 का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था. फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी. ऐसे में अब इतने सालों बाद फैंस डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.