हाल ही में एक्टर जैकी भगनानी ने जानी मानी शख्सियत मलाला यूसुफजई से लंदन में मुलाकात की और इस खास मुलाकाता के दौरान मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.
18 साल की मलाला यूसुफजई अपने पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और मां टूर पकाई के साथ एक्टर जैकी भगनानी से कॉफी पर मिले. मलाला ने इस मुलाकात के दौरान कहा, 'मेरी चाहत है कि भारत और पाकिस्तान में लड़कियों के लिए जमकर काम करूं. उनकी आवाज सुनी जाए, वो काम करें और समाज की सेवा में योगदान दें. इसलिए मैं भारत आने के लिए उत्साहित हूं.'
जैकी भगनानी जिन्होंने मलाला को भारत
आने का निमंत्रण दिया है. 'वेलकम टू कराची' , 'फालतू' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जैकी ने मलाला को हीरो बताया और उनके हुई इस मुलाकात को उनके
एक सपने का सच होना कहा. मलाला ने इस मुलाकात के दौरान भारत के नाम एक वीडियो मैसेज भी दिया. इस मैसेज वीडियो को जैकी भगनानी ने
ट्विटर पर भी शेयर किया.
The proud messenger is back with a
really heartfelt message from #Malala herself. @PMOIndia @narendramodi
https://t.co/Ivj6qt5iqq
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) September 10, 2015
No family upholds the message of #BetiBachaoBetiPadhao better than @ZiauddinY & #Malala @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/wIQpRQza5a
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) September 10, 2015