जाह्नवी कपूर इन दिनों 20 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में जाह्नवी ने सलमान खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. जाह्नवी ने बताया, वांटेड फिल्म की शूटिंग के दौरान में पापा के साथ वांटेड के सेट पर गई थी. वहां प्रभुदेवा गाने के डांस स्टेप पर रिहर्सल कर रहे थे. मैं उन्हें देख रही थी और किनारे जाकर उनकी तरह डांस करते हुए मस्त थी.
जाह्नवी के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज ये था कि डांस करते हुए उन्हें सलमान खान चुपचाप देख रहे थे. जाह्नवी ने बताया, उन्होंने मुझे डांस करते हुए देखा और बुलाया, बोला सबके सामने आओ फिर डांस करो. मैंने बिना किसी हिचक के डांस किया. जाह्नवी कहती हैं कि तब मेरी उम्र 12 साल थी, लेकिन आज जब मैं उस वक्त के बारे में सोचती बहुत शर्म आती है.
दीपिका की इस फिल्म की दीवानी हैं जाह्नवी-खुशी, कई बार किया कॉपी
बता दें दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी पहली फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जाह्नवी से उनसे पसंदीदा एक्ट के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, मैं ओम शांति ओम फिल्म की दीवानी हूं, मैं और खुशी शाहरुख और दीपिका के बीच हुए कई रोमांटिक सीन को कई बार करते थे.
जाह्नवी ने बताया, टाइटैनिक फिल्म का हिट सीन तो मैंने और खुशी के साथ किया है. हाथों को फैलाए कई बार मैं रोज के डायलॉग बोलती और वो जैक के.