scorecardresearch
 

कोई और नहीं कंगना रनौत की बहन ही डुबो रही हैं कंगना का नाम

कंगना रनौत के नाम पर सोशल मीडिया में उनकी बहन रंगोली चंदेल जिस तरह से एक्ट्रेस के लिए जिरह कर रही हैं उसका स्तर लगातार नीचे की ओर जाता दिख रहा है. कंगना के नाम पर रंगोली का ये तमाशा जाहिर तौर पर एक्ट्रेस के प्रशंसकों को अच्छा नहीं लग रहा होगा.

Advertisement
X
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत.
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत.

Advertisement

बॉलीवुड में कंगना रनौत और उनके काम की अहमियत के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अपनी कई फिल्मों के जरिए कंगना शानदार अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं. दर्शकों का एक बड़ा तबका कंगना के काम का प्रशंसक है. उनके संघर्ष, उनकी शख्सियत और उनके मुकाम की इज्जत भी करता है. प्रशंसकों में आम लोग हैं, सेलिब्रिटी हैं, नेता हैं और पत्रकार भी हैं.

लेकिन कंगना रनौत के नाम पर सोशल मीडिया में उनकी बहन रंगोली चंदेल जिस तरह से एक्ट्रेस के लिए जिरह कर रही हैं उसका स्तर लगातार नीचे की ओर जाता दिख रहा है. कंगना के नाम पर रंगोली का ये तमाशा जाहिर तौर पर एक्ट्रेस के प्रशंसकों को अच्छा नहीं लग रहा होगा. कंगना के कई फैंस को सोशल मीडिया पर इस बात के लिए चिंता जताते देखा जा सकता है.

Advertisement

अब सवाल है कि रंगोली चंदेल हैं कौन और ऐसा करके वो कंगना के लिए क्या हासिल कर रही हैं? कंगना रनौत खुद ट्विटर पर नहीं हैं. रंगोली चंदेल, कंगना की ऑफिशियली मैनेजर भी हैं. रंगोली के ट्व‍िटर हैंडल पर इस बात का जिक्र भी है. वैसे कंगना भी यह बात कह चुकी हैं कि ट्विटर पर उनकी बहन उनका सपोर्ट करती हैं और पक्ष रखती हैं.

ठीक है. रंगोली, कंगना का पक्ष रखें और बहुत मजबूती से रखें, मगर उनका लहजा सम्मानजनक और गरिमापूर्ण होना चाहिए. अगर वो सोशल मीडिया पर तमाम बातें कंगना की प्रतिनिधि के तौर पर करती हैं तो इसका मतलब यह भी है कि वो एक ऐसी एक्ट्रेस का भी प्रतिनिधित्व करती हैं देश में जिसके तमाम प्रशंसक हैं और उसे अपना आदर्श भी मानते हैं. लेकिन कंगना से जुड़े रंगोली के तमाम ट्वीटस देखें तो लगता एक्ट्रेस की बहन का बर्ताव और उनका लहजा एक लिजलिजे ट्रोल से ज्यादा नजर नहीं आता. रंगोली लगातार कंगना को लेकर इंडस्ट्री में भेदभाव, उत्पीड़न का जिक्र करती रहती हैं. सवाल भी उठाती हैं.

ठीक है, सोशल मीडिया में कंगना की बहन की हैसियत से रंगोली सवाल उठाए, बहसें भी करें. मगर सवाल उठाने का एक तरीका होता है. भला किसी को गाल‍ियां देते हुए, नीचा द‍िखाते हुए न्याय और हक़ की बात करना कहां तक सही है. रंगोली क्यों भूल जाती हैं कि वो कंगना रनौत की मैनेजर हैं. एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी सफलता से हजारो हजार लोग प्रेर‍ित हैं. लेकिन छोटी छोटी बात पर रंगोली चंदेल के घट‍िया तमाशे की वजह से कंगना के डाई हार्ट फैंस भी निराश हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

SAVAGE IN A SARI 👄🔥 . . #kanganaranaut spotted in Delhi for PM @narendramodi Ji's swearing-in ceremony 🇮🇳 . . Sari : @raw_mango Jewellery: @amrapalijewels Styled by : @stylebyami @shnoy09 Hair : Haseena Shaikh Make up : @chettiaralbert Heels : @louboutinworld

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

रंगोली किसी भी मह‍िला को सरेआम सस्ती कॉपी कह जाती हैं? एक फिल्मी ट्रेलर में अलग से कंगना का नाम नहीं लेने की वजह से किसी एक्टर की आलोचना करती हैं, और जब कोई माफी मांग लेता है तो उससे यह कहती नजर आती हैं कि कंगना का स्टारडम किसी का मोहताज नहीं है.

निश्चित ही रंगोली जिस तरह की भाषा ट्वीट में इस्तेमाल कर रही हैं वो बेहद अपमानजनक है. और दुर्भाग्य से रंगोली लगातार ऐसा करती जा रही हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी पत्रकार से कंगना की तीखी बहस के बाद एक्ट्रेस की बहन ने जिस तरह की भाषा के साथ ट्विटर पर मोर्चा खोला हुआ है वो निराश करता है. हैरानी होती है कि पब्लिक फिगर होने के बावजूद कई बार कंगना भी इनमें शामिल होती हैं और इसे नजरअंदाज भी कर रही हैं. पत्रकार के मामले में कंगना का रवैया भी ऐसा ही है.

Advertisement

बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म और गुटबाजी की बात करने वाली कंगना और उनकी ये कैसे भूल जाती हैं कि इंडस्ट्री में जो भी एक्टर्स हैं, हर किसी ने अपनी काब‍िल‍ियत के दम पर मुकाम पाया है. पहली फिल्म भले ही बाप-दादा के नाम पर मिली हो, लेकिन लोगों को यहां अपने टैलेंट के बूते ही जगह मिली है. बात बात पर पूरी इंडस्ट्री को गाली देना कहां तक जायज है?

रंगोली को यह भी याद रखना चाह‍िए कि वो कंगना रनौत की बहन है, वर्ना उनमें ऐसा कुछ नहीं कि कोई उनकी बात सुनता. एक्ट्रेस की स्वीकृति से ही सही लेकिन कंगना की बहन इन दिनों जिस तरह से सोशल मीडिया में पेश आ रही हैं वो एक्ट्रेस के लिए ही खतरनाक है.

कंगना ये क्यों भूल रही हैं कि समंदर में रहने के लिए हर किसी से बैर नहीं ल‍िया जाता. उन्हें लगता है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ तो कानूनी दरवाजे खुले हैं. हर रोज सोशल मीड‍िया पर कचहरी लगाकर किसी स‍ितारे को बदनाम करना, कंगना रनौत पर भी सवाल उठाता है. कंगना को भी नहीं मालूम कि बहन के रवैये से उनका क्या और कितना नुकसान हो रहा है.

Advertisement
Advertisement