scorecardresearch
 

पेरिस में ऐसा क्या हुआ, जो करण जौहर हुए भावुक

हाल ही में करण जौहर पेरिस में थे. करण को वहां कुछ ऐसा याद आया कि वो भावुक हो गए.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

हाल ही में आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' के सेट पर पहुंचे फिल्मकार करण जौहर बीते दिनों को याद कर भावुक हो गए. करण ने ट्विटर पर शेयर किया कि आदित्य चोपड़ा से मुलाकात कर उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के दिनों के दिनों की याद आ गई.

करण ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, 'पेरिस में दो दिन बिताए. आदि (आदित्य) के 'बेफिक्रे' के सेट पर भावुक हो गया. मैं 'डीडीएलजे' के दिनों में खो गया. बेहतरीन यादें.'

करण और आदित्य ने 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में साथ काम किया था, जिसमें शाहरुख और काजोल मुख्य भूमिका में थे. करण वर्तमान में आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा हैं.

Advertisement
Advertisement