scorecardresearch
 

आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने 'हम्प्टी शर्मा...' और 'एक विलेन' की खुशी मिलकर मनाई

कुछ बरस पहले करण जौहर ने एक फिल्म बनाई थी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर. इस फिल्म में तीन एक्टर्स को लॉन्च किया गया था. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन. तीनों फिल्म की शूटिंग के दौरान दोस्त बने. फिर उन तीनों के ही करियर चमके.

Advertisement
X
सिद्धार्थ, आलिया और वरुण
सिद्धार्थ, आलिया और वरुण

कुछ बरस पहले करण जौहर ने एक फिल्म बनाई थी, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'. इस फिल्म में तीन एक्टर्स को लॉन्च किया गया था. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन. तीनों फिल्म की शूटिंग के दौरान दोस्त बने. फिर उन तीनों के ही करियर चमके. और अच्छी बात ये है कि सफलता पर सवार ये तीनों एक्टर्स आज भी अच्छे दोस्त हैं और डेब्यू फिल्म की तरह अपनी खुशियां साझा ढंग से मनाते हैं.

Advertisement

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई एक विलेन...

इन तीनों के मेंटर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने आज एक ट्वीट किया. इसमें आलिया, वरुण और सिद्धार्थ मुंबई में समंदर किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं.


सिद्धार्थ की फिल्म 'एक विलेन' ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस शुक्रवार रिलीज हुई वरुण और आलिया की 'हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया' को भी 34 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली है पहले वीकेंड पर. ऐसे में पार्टी तो बनती थी.

Advertisement
Advertisement