कुछ बरस पहले करण जौहर ने एक फिल्म बनाई थी, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'. इस फिल्म में तीन एक्टर्स को लॉन्च किया गया था. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन. तीनों फिल्म की शूटिंग के दौरान दोस्त बने. फिर उन तीनों के ही करियर चमके. और अच्छी बात ये है कि सफलता पर सवार ये तीनों एक्टर्स आज भी अच्छे दोस्त हैं और डेब्यू फिल्म की तरह अपनी खुशियां साझा ढंग से मनाते हैं.
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई एक विलेन...
इन तीनों के मेंटर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने आज एक ट्वीट किया. इसमें आलिया, वरुण और सिद्धार्थ मुंबई में समंदर किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
All 3 celebrate villain and humpty together....some bonds are for a lifetime....they are a blessed trio.... pic.twitter.com/wJejXX8DpM
— Karan Johar (@karanjohar) July 14, 2014