सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही डायरेक्टर करण जौहर लगातार टारगेट हो रहे हैं. दरअसल कंगना रनौत ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में मौजूद मूवी माफिया को ठहराया था वही करण जौहर की छवि ऐसी है कि उन्हें स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी आलोचना झेलनी पड़ी है और सुशांत की मौत के बाद से ही करण ने खुद सोशल मीडिया से काफी हद तक दूरी बनाई है. हालांकि करण का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने इस थ्रोबैक वीडियो में करण बताते हैं कि कैसे उन्हें लगातार टारगेट किया जाता है और कैसे उन्हें आउटसाइडर्स एक्टर्स और डायरेक्टर्स को लॉन्च करने पर कभी क्रेडिट नहीं मिलता. इस इंटरव्यू में करण ने आलिया भट्ट और वरुण धवन के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि आलिया और वरुण के बारे में बात करूं तो वे इसलिए चुने गए क्योंकि वे हमारी टीम को ऑडिशन देने आए लोगों में से हमें ज्यादा टैलेटेंड लगे. ऐसा नहीं है कि मैं उनके लिए कोई स्कूल चला रहा हूं. मैंने उन्हें अपनी फिल्म में लिया था क्योंकि मुझे उनमें एक्स फैक्टर दिखा था.
करण जौहर की हालिया फिल्मों से लॉन्च हुए हैं स्टारकिड्स
उन्होंने आगे कहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बात को बार-बार दोहराने की जरुरत है. अब जब भी लोग इस बारे में सवाल उठाते हैं तो मैं परेशान हो उठता हूं. आखिर क्यों आप इन एक्टर्स के टैलेंट को लेकर ऐसी बात कह रहे हैं? इन सभी कलाकारों की अपनी खुद की यात्रा है. अगर इनके पास टैलेंट नहीं होगा तो इन्हें जनता स्वीकार नहीं करेगी. ये सीधी सी बात है. मैं खुद एक प्रोड्यूसर के तौर पर उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लूंगा. मैं बेवकूफ नहीं हूं. मुझे भी अपनी कंपनी चलानी है.' गौरतलब है कि करण जौहर की साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. इसके कुछ सालों बाद चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी करण जौहर की फिल्म से डेब्यू किया था.