scorecardresearch
 

जब करीना ने कहा था, सैफ खूबसूरत लड़कियों से बात करते हैं तो जलन होती है

करीना ने कहा था कि उन्हें काफी ईर्ष्या होती है जब सैफ के साथ कोई खूबसूरत लड़की बात कर रही होती है तो ऐसे में वे सैफ के लिए काफी पोजेसिव हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में शुमार किए जाते हैं. सैफ और करीना की जोड़ी आज एक ब्रैंड बन चुकी है और दोनों सितारे अक्सर कई वजहों से चर्चा में रहते हैं. खास बात ये है कि ये दोनों स्टार्स क्लासिक कपल की श्रेणी में भी आते हैं और इन दोनों सितारों की जोड़ी फैंस के बीच कपल गोल्स के तौर पर भी शुमार की जाती रही है.

हाल ही में करीना और सैफ का एक थ्रोबैक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में दोनों से पूछा गया कि आखिर दोनों में से ज्यादा पोजेसिव पार्टनर कौन है? इस पर करीना ने शुरुआत में तो फनी लुक दिया और संकेत दिया कि सैफ ज्यादा पोजेसिव है. इस पर सैफ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों ही एक दूसरे को काफी चाहते हैं और हम दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी पोजेसिव हैं. इसके बाद करीना ने कहा था कि उन्हें काफी ईर्ष्या होती है अगर सैफ के साथ कोई खूबसूरत लड़की बात कर रही होती है तो ऐसे में वे भी सैफ के लिए काफी पोजेसिव हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

" Saif said, "I always got your back"... Tim took it literally 🤣❤️ . #FavouriteBoys #QuarantineMornings " - @kareenakapoorkhan

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

With INDONESIA Fans 🥰🥰🥰🥰🥰🥰 at International excellence awards in Malaysia @brandiconpvtltd #fanmoment❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं करीना और सैफ

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम मार्च में रिलीज हुई थी. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे. वही सैफ अली खान अपनी एमेजॉन प्राइम सीरीज दिल्ली को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement