सारा अली खान ने बीते दिनों ट्रेडिशनल अवतार में रैम्प पर वॉक करके जलवे बिखेरे. फैशन शो में मौजूद ऑडियंस को सारा अली खान का रॉयल अंदाज खूब पसंद आया. लेकिन ये फैशन शो इस वजह से खूब चर्चा में रहा क्योंकि सारा अली खान को सपोर्ट करने के लिए कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान पहुंचे थे. कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने सारा को सपोर्ट किया और उनके सिग्नेचर को देखकर मस्ती-मजाक करते भी नजर आए.
दरअसल सारा अली खान का झुक कर नमस्ते करने का अंदाजा उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया है. सारा एयरपोर्ट से लेकर मीडिया से मिलने पर दोनों हाथों को जोड़कर हेलो और नमस्ते करना नहीं भूलती हैं. लेकिन रैम्प वॉक के दौरान जैसे ही सारा ने हाथों को जोड़कर नमस्ते किया, इब्राहिम और कार्तिक आर्यन उन्हें ऐसा नहीं करने का इशारा करने लगे. सारा ने दोनों की तरफ देखा, मगर अपने अंदाज में नमस्ते और सलाम करने हुए वॉक पूरी की. सोशल मीडिया पर सारा के खास अंदाज का मजाक उड़ाते हुए कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सारा की रैम्स वॉक पूरी होते ही कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान दोनों हाथ जोड़कर हंसते नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल वीडियो -
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग इन दिनों चर्चा में हैं. बीते दिनों कार्तिक के लखनऊ में शूटिंग के दौरान सारा उनसे स्पेशल मिलने के लिए आई थीं. जब सारा को फैंस ने घेर लिया तो उनके बचाव में कार्तिक आर्यन बॉडीगार्ड बने नजर आए.