एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मूवी में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी लिवइन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में जमकर कॉमेडी और फैमिली ड्रामा है.
कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है. कार्तिक अपनी फिल्मों में लोगों को जमकर हंसाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कार्तिक के एक सीन को देखकर उनकी मां रोने लगी थीं. दरअसल, कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (2011) में कार्तिक ने किसिंग सीन दिए थे. 2013 में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, "जब मैंने फिल्म में Kiss किया था तो उस सीन को देखकर मेरी मां इतना परेशान हो गई थी वो रोने लगी थी. वो मेरे ऑनस्क्रीन बिहेवियर से अपसेट थी और रोने लगी थीं. एक्टर ने आगे बताया था कि मेरी नानी भी किसिंग सीन से बहुत नाराज थी. एक तो मैंने मेरी पढ़ाई छोड दी थी और दूसरा मैं स्क्रीन पर ऐसे सीन दे रहा था."
View this post on Instagram
Hi there 👋🏻 Lean into great style, whenever, wherever ! 🤓⌚️ #AXTime #ArmaniExchange @armaniexchange
View this post on Instagram
Happy birthday to the most possessive girl in my life 😍 HBD Mummy ❤️❤️
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि कार्तिक आर्यन अपनी मां माला के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वो अक्सर उनके साथ फोटोज भी शेयर करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक संजीव कुमार की फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर उनके अपोजिट रोल में हैं. इससे पहले कार्तिक फिल्म सोनू के टीटू के स्वीटी में नजर आए थे. फिल्म में दो दोस्तों की बॉन्डिंग को दिखाया गया था. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.