scorecardresearch
 

जब सलमान के रंग में रंगी कैटरीना

सलमान खान की बारात जैसे नजारे में जब सितारे जमी पर उतरे तो बस बादशाहनहीं था. शाहरुख की कमी बहुत खल रही थी. याद आ गया फिल्म ओम शांति ओम कावो मंजर, जब शाहरुख खान ने हर बड़े सितारे को इकहट्टा कर अपनी धाक दिखाई थी.

Advertisement
X

सलमान खान की बारात जैसे नजारे में जब सितारे जमी पर उतरे तो बस बादशाह नहीं था. शाहरुख की कमी बहुत खल रही थी. याद आ गया फिल्म ओम शांति ओम का वो मंजर, जब शाहरुख खान ने हर बड़े सितारे को इकहट्टा कर अपनी धाक दिखाई थी, लेकिन सलमान खान के इस दम के सामने अब तक बॉलीवुड की पिछली सारी महफिल फीकी पड़ गई.

बीईंग ह्यूमन के लिए जुटे सितारे
ज़रूरमंदों की भलाई से जुड़ी संस्था बीईंग ह्यूमन के लिए सलमान ने सितारों को आवाज लगाई तो हर कोई दौड़ा चला आया. आमिर खान, अक्षय, सैफ अली खान, संजय दत्त, अजय देवगन, गोविंदा कोई कम नहीं लग रहा था, लेकिन जिस तरह से रैंप पर कैटरीना और सलमान के पीछे-पीछे सारे बड़े सितारे चल रहे थे लग रहा था मानों सलमान की बारात चल रही हो. ऐसा नहीं कि सिर्फ दोस्त ही कैटरीना और सलमान के कैटवॉक के गवाह बने हों. दर्शक दीर्घा में सलमान की दोनों माताएं मौजूद थी, हेलन और सलमा. दर्शक दीर्घा में सलमान की भाभी मलयका अरोड़ा भी थी. गर्भवती होने के बावजूद उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी आई थी. मानों पूरा खानदान सलमान और कैट को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद हो.

सलमान के रंग में रंगी कैटरीना
श्रीदेवी, सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा फराह खान अमीशा पटेल टिवंकल खन्ना सब के सब उस वक्त इसी छत के नीचे इस हसीन नजारे का लुत्फ उठा रहे थे. आमिर की पत्नी किरण भी कहीं किसी कोने से सलमान और कैटरीना के इस कैटवाक के नजारे को देख रही थी. सलमान खान की परी यानी कैटरीना कैफ जो बड़े नजाकत से सलमान के कलेक्शन को अपने हुस्न से चार चांद लगा रही हैं. इस परी ने जो गाउन पहना है उस गाउन के हर रंग सलमान के हैं. सलमान के एक खास पेंटिग को इस गाउन में उतारा गया है. सलमान के रंग मे रंगी कैटरीना यकीनन किसी परियों की रानी से कम नहीं लग रही थी. सलमान के इस शो में सिर्फ कैटरीना ही एक हीरोइन थी, जिसने रैंप पर अपना जादू बिखेरा.

बारात में थे हर ढ़ंग के बाराती
सलमान की बारात में हर रंग ढंग के बाराती थी. बॉलीवुड का बैड ब्वॉय, गुड ब्वॉय, स्मार्ट ब्वॉय. चार्मिंग ब्वॉय सब बाराती बन कर पहुंचे थे. सात फेरे तो नहीं हो सके, लेकिन कैटरीना के साथ कैटवॉक ज़रूर किया सलमान ने और थोड़ी ही देर में दोस्तों के साथ और उनका पूरा खानदान रैंप पर उतर पड़ा, लेकिन अपने बारातियों के रंग-ढंग पर सलमान की नज़र बड़ी तेज थी. तभी तो वो अपने सबसे खास मेहमान को बॉलीवुड के बैडब्वॉय का दर्जा देने से नहीं हिचकते. संजय दत्त की बैड ब्वॉय इमेज में सलमान की इस महफिल में चार चांद लगा दिये.

सलमान के सबसे चार्मिं हीरो हैं आमिर
सलमान के लिए सबसे चार्मिंग हीरो थे आमिर खान और सलमान ने सबसे ज्यादा किसी हीरो के लुक्स की तारीफ की तो वो थे अक्षय कुमार, लेकिन सलमान की बारात में कोई रॉकस्टार जैसा लग रहा था वो थे सैफ अली खान. इस महफिल में अगर हर किसी के चेहरे पर मस्ती और मुस्कान झलक रही थी, तो अजय देवगन बेहद सीरियस लग रहे थे और भाभी के देवरजी यानी अरबाज़ और सोहेल के क्या कहने? सलमान कहते हैं मेरे दोनों भाई बड़े ही कूल हैं. सलमान की बारात जैसा नजारा हो और पार्टनर नजर ना आये ऐसा कैसे हो सकता है.

Advertisement
Advertisement