महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर से संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया. अपनी फिटनेस, कप्तानी, बल्लेबाजी और बेहतरीन क्रिकेट ब्रेन के सहारे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले धोनी के रिटायरमेंट की बात सुनकर फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स भी हैरान रह गए. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सहारे अपने संन्यास की घोषणा की.
उन्होंने लिखा था- धन्यवाद आपके प्यार और सपोर्ट के लिए. शाम 7.29 मिनट से मुझे रिटायर समझा जाए. इस पोस्ट में धोनी ने अपनी क्रिकेट यात्रा को एक वीडियो में कैप्चर किया था. इसके साथ ही बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी कभी का सॉन्ग 'मैं पल दो पल का शायर हूं' चल रहा है.
View this post on Instagram
Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired
Advertisement
जाहिर है, धोनी के लिए ये सॉन्ग बेहद खास है और वे इस सॉन्ग को खुद भी फैंस के लिए गुनगुना चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे के मंच पर इस सॉन्ग को गाया था. धोनी ने इस सॉन्ग को गाने से पहले ये भी कहा था कि ये कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी के बारे में काफी कुछ कहता है और फिर थोड़ा शर्माते हुए धोनी ने इस सॉन्ग की चार लाइनों को गाया था. धोनी की रिटायरमेंट के बाद ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस गाने के लिरिक्स लेजेंडरी लिरिसिस्ट साहिर लुधियानवी ने लिखे हैं.
As I said yest it was a very relaxed conversation. First at the event and then for an hour and a half off camera on all things cricket. Will def write at some point. Here is @msdhoni singing his favorite two lines. We talked about him as father, husband, son and all else. pic.twitter.com/XQ3ETPiCjw
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 9, 2019
2019 विश्व कप का सेमीफाइनल था धोनी का आखिरी वन-डे
गौरतलब है कि धोनी ने आखिरी वन डे इंटरनेशनल मैच 2019 विश्व कप में खेला था. सेमीफाइनल में धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने की पूरी जद्दोजहद में लगे थे लेकिन ऐन मौके पर वे रन आउट हो गए थे जिसके चलते भारत की विश्व कप जीतने की उम्मीद खत्म हो गई थी. धोनी अपने पहले मैच में भी रन आउट हुए थे. हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी है कि धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे. इस साल आईपीएल कोरोना वायरस के चलते सितंबर से शुरु हो रहा है. हालांकि ये भारत की जगह अबू धाबी, शारजाह और दुबई जैसी जगहों पर खेला जाएगा.