scorecardresearch
 

जब बिग बॉस हाउस में जाकर महेश भट्ट ने सनी लियोनी को दिया था फिल्म का ऑफर

सनी लियोनी को जब भारत में पैर जमाने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था तब उनका हाथ थामा फिल्ममेकर महेश भट्ट ने. सनी लियोनी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं और महेश भट्ट बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

पोर्न इंडस्ट्री से निकलकर हिंदी सिनेमा का चर्चित चेहरा बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के लिए ये रास्ता इतना भी आसान नहीं था. वह भले ही अपने अतीत को पीछे छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती थीं लेकिन लोगों ने इतनी सहजता से उन्हें अभिनय के क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया. तमाम एक्टर्स-एक्ट्रेसेज और फिल्ममेकर्स अब भी उन्हें पोर्न स्टार वाले टैग के साथ देख रहे थे और नहीं चाहते थे कि वह हिंदी सिनेमा में काम करें. 13 मई को सनी के बर्थडे पर चलिए जानते हैं सनी की लाइफ का एक महत्वपूर्ण किस्सा.

करणजीत कौर उर्फ सनी लियोनी का जन्म एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. सनी के पिता तिबतियन थे दिल्ली में पले बड़े थे. वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश से थीं. शुरू में करणजीत टॉमबॉय की लाइफ जिया करती थीं लेकिन जब सनी 13 साल की हुईं तो उनका परिवार कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया. 2008 में सनी की मां का निधन हो गया था और उन्होंने आजाद ख्यालों की जिंदगी जीना शुरू कर दिया था. पोर्न की दुनिया से जब सनी बॉलीवुड में आईं तो उन्हें बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ा.

Advertisement

View this post on Instagram

Are you ready to play the game? Introducing @manforceindia Game condoms for the player in you!! #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी को जब भारत में पैर जमाने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था तब उनका हाथ थामा फिल्ममेकर महेश भट्ट ने. सनी लियोनी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं और महेश भट्ट बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे. महेश भट्ट काफी वक्त से फिल्म जिस्म 2 के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और कई एक्ट्रेसज के नाम पर गौर करने के बाद उन्होंने सनी लियोनी के नाम पर गौर किया था. बिग बॉस हाउस में जाकर महेश भट्ट ने सनी के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा.

सोशल मीड‍िया पर मीम्स देखकर परेशान नहीं खुश होते हैं रामायण के सीता-लक्ष्मण

कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल

जब आईं सनी की बैक टू बैक फिल्में

घर के भीतर चल रहे तनाव के बीच महेश भट्ट ने सनी के साथ बातें कीं और उनके सिर पर हाथ रखा. महेश भट्ट के इस ऑफर को सनी ने स्वीकार कर लिया और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई. जिस्म 2 के बाद सनी लियोनी ने 2013 में बैक टू बैक दो फिल्में कीं और 2014 में वह पांच फिल्मों में नजर आईं. सनी लियोनी काफी तेजी से पॉपुलर हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement
Advertisement