मौजूदा फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्या ने उस समय लोगों को चौंका दिया जब वे एक पब्लिक इवेंट पर मंत्री की कार से पंहुची. मामला और भी पेचीदा लगा जब पता चला कि मंत्री कार में हैं ही नहीं.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक मिस इंडिया, हरियाणा के गोहाना में एक पब्लिक इवेंट अटेंड करने मंत्री की कार से पंहुची तो लोग सकते में आ गये. बाद में कार के ड्राइवर से ने बताया कि अदिति की कार खराब हो जाने के कारण मंत्री ने उन्हे अपनी कार भेजी. वह कार हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री कविता जैन की थी.
मिस इंडिया अदिति आर्या हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ब्रांड एम्बेसडर हैं. वे कसांदा गांव में एक स्थानीय आंगनवाड़ी प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने जा रहीं थी लेकिन रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी. मंत्री ने अपनी गाड़ी भेजकर समय से पहुंचने में उनकी मदद की.
बीते 30 मार्च को गुड़गांव की आर्या को ब्यूटी पीजेंट के 52 एडिशन में मिस इंडिया 2015 के खिताब से नवाजा गया था.