लॉकडाउन के बाद से ही धार्मिक सीरियल्स देश भर में धूम मचा रहे हैं. रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण ने तो विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है और इस शो को एक दिन में करोड़ों लोगों ने देखा. इसके अलावा महाभारत को भी लोग काफी चाव से देख रहे हैं. इस शो में भीष्म पितामह की भूमिका निभा चुके मुकेश खन्ना और दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर ने कुछ समय पहले एकता कपूर से जुड़े एक मुद्दे पर अपनी राय रखी थी.
मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे एकता कपूर को इस बात के लिए लताड़ रहे थे कि उन्होंने महाभारत को ग्लैमरस अंदाज में पेश करने की कोशिश की और आनन-फानन में बना दिया. उन्होंने महाभारत की स्टोरीलाइन बदलने और चीजों को हद से ज्यादा मॉर्डन बनाने के लिए एकता कपूर की आलोचना की थी और कहा था कि सिक्स पैक वाले एक्टर्स कभी महाभारत के किरदारों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.
View this post on Instagram
पुनीत इस्सर ने दिया था मुकेश खन्ना को जवाब
वहीं पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि 'ये मेरी निजी राय है. मैं उनके खिलाफ नहीं बोलना चाहता. लेकिन सोचिए कि उन्होंने एकता के खिलाफ बोलकर एक और विवाद खड़ा कर दिया. ‘महाभारत’ के ऊपर किसी का कॉपीराइट नहीं है. सबको हक है उसको बनाने का. यहां तक साजिद नाडियाडवाला के दादा ने ‘महाभारत’ के ऊपर फिल्म बनाई और वो सुपर हिट रही थी. उसमें हीरो का रोल दारा सिंह ने किया था. वो कहानी भीष्म पितामह की नज़र से दिखाई गई थी.' पुनीत ने इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा के रामायण वाले सवाल को लेकर ट्रोल होने पर भी उनका बचाव किया था.