scorecardresearch
 

जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब

महाभारत शो में भीष्म पितामह की भूमिका निभा चुके मुकेश खन्ना और दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर ने कुछ समय पहले एकता कपूर से जुड़े एक मुद्दे पर अपनी राय रखी थी.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना और पुनीत इस्सर
मुकेश खन्ना और पुनीत इस्सर

Advertisement

लॉकडाउन के बाद से ही धार्मिक सीरियल्स देश भर में धूम मचा रहे हैं. रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण ने तो विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है और इस शो को एक दिन में करोड़ों लोगों ने देखा. इसके अलावा महाभारत को भी लोग काफी चाव से देख रहे हैं. इस शो में भीष्म पितामह की भूमिका निभा चुके मुकेश खन्ना और दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर ने कुछ समय पहले एकता कपूर से जुड़े एक मुद्दे पर अपनी राय रखी थी.

मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे एकता कपूर को इस बात के लिए लताड़ रहे थे कि उन्होंने महाभारत को ग्लैमरस अंदाज में पेश करने की कोशिश की और आनन-फानन में बना दिया. उन्होंने महाभारत की स्टोरीलाइन बदलने और चीजों को हद से ज्यादा मॉर्डन बनाने के लिए एकता कपूर की आलोचना की थी और कहा था कि सिक्स पैक वाले एक्टर्स कभी महाभारत के किरदारों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Pitamah scene with Vidur. I had lots of scenes with Late Virender Razdan. Nice actor and very nice human being too. God rest his soul wherever he may be. All scenes between Bheeshm and Vidur were excellently written by Late Rahee Masoom Reza Saheb. I always enjoyed doing his scenes. And he even told me he enjoyed writing scenes for me. This is how Pitamah Bheeshm developed.

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

पुनीत इस्सर ने दिया था मुकेश खन्ना को जवाब

वहीं पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि 'ये मेरी निजी राय है. मैं उनके खिलाफ नहीं बोलना चाहता. लेकिन सोचिए कि उन्होंने एकता के खिलाफ बोलकर एक और विवाद खड़ा कर दिया. ‘महाभारत’ के ऊपर किसी का कॉपीराइट नहीं है. सबको हक है उसको बनाने का. यहां तक साजिद नाडियाडवाला के दादा ने ‘महाभारत’ के ऊपर फिल्म बनाई और वो सुपर हिट रही थी. उसमें हीरो का रोल दारा सिंह ने किया था. वो कहानी भीष्म पितामह की नज़र से दिखाई गई थी.' पुनीत ने इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा के रामायण वाले सवाल को लेकर ट्रोल होने पर भी उनका बचाव किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement