बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को पिछले दिनों ‘नाग बाबा’ का सामना करना पड़ा. अमिताभ के कमरे में कहीं से एक सांप घुस आया, जिसे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे की मदद से बाहर निकाला.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘चेन्नई में ‘पा’ की मिक्सिंग से लौटने के बाद से कई रोमांचकारी लम्हे सामने आए हैं. लोनावला में बिग बॉस की शूटिंग करनी थी, जो मजेदार रही.’’ उन्होंने लिखा है ‘‘शूटिंग के लिए तैयार होते समय अचानक ही मेरे कमरे में एक सांप घुस गया. सुरक्षाकर्मी मेरे मेकअप वाले कमरे में नियमित चेकिंग के लिए आए थे, जिन्होंने उसे देखा.’’
अमिताभ ने लिखा है ‘‘इसके बाद उन्होंने शहर के एक सपेरे को बुलाया. सपेरे ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिल कर सांप को मेरे बाथरूम में से खोज निकाला. उन्होंने मुझे बताया कि सांप वाकई में बहुत बड़ा था.’’