scorecardresearch
 

जब निक ने प्रियंका से पूछा- क्या तुम मुझे दुन‍िया का सबसे खुश इंसान बनाओगी?

निक जोनस ने प्रियंका चाेपड़ा से कुछ ऐसा पूछा था, जिसे सुनकर वे नि‍:शब्द हो गई थीं. दोनों 2 दिसंबर को जोधुपर में शादी करेंगे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनों की लव स्टोरी भी चर्चा में है. दोनों अमेर‍िका में पहली बार म‍िले थे.

निक जोनस ने प्रियंका को उनके जन्मदिन पर प्रपोज किया था. निक ने बताया- मैंने घुटनों के बल बैठकर प्रियंका से पूछा- "क्या तुम मुझे दुनिया का सबसे खुश इंसान बनाओगी? मुझसे शादी करोगी? यह मजाक नहीं है." इसके बाद प्रियंका ने 45 सेकंड लिए चुप्पी साध ली. प्रियंका निशब्द हो गई थीं. निक ने दोबारा पूछा- मैं तुम्हारी अंगुली में रिंग पहनाने वाला हूं, तुम्हें कोई आपत्त‍ि तो नहीं. इसके बाद जो हुआ वह सबके सामने हैं.

प्रियंका और निक का शादी समारोह तीन दिन चल जोधुपर में चलेगा. यह शादी पारंपरिक हिंदू और क्रिश्चयन रीति रिवाजों से होगी. खबरों के मुताबिक, निक जोनस शादी में रॉयल लुक में नजर आएंगे. वे तलवार और पगड़ी पहनेंगे और अपनी दुल्हन प्रियंका को लेने बग्घी पर आएंगे. कुछ और रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि दोनों 1 दिसंबर को ही सात फेरे लेंगे. हालांकि शादी की तारीख अभी तक आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हैं.

Advertisement

करीबी रिश्तेदार और दोस्त होंगे शादी में शामिल

निकयंका की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे. 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. इसके बाद दो रिसेप्शन भी होंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में है जबकि दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में है. दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement