scorecardresearch
 

बिहार से ओलिविया कोलमैन का कनेक्शन, ऑस्कर में मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ओलिविया कोलमैन को फिल्म दि फेवरेट के लिए  बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. लेकिन, कोलिविया से जुड़ी रोचक बात यह है कि उनका कनेक्शन भारत से हैं.  उनके पूर्वज बिहार के किशनगंज में रहते थे.

Advertisement
X
ओलिविया कोलमैन
ओलिविया कोलमैन

Advertisement

ऑस्कर 2019 के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. फिल्म "द फेवरेट" के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओलिविया कोलमैन का भारत से एक खास कनेक्शन है. जी हां, यह बिलकुल सच है. कुछ समय पहले ही ओलिविया को इस बारे में पता चला कि उनके पूर्वज इंडिया में रहते थे. वे इसका पता लगाने के लिए भारत आईं भी. इस दौरान उन्हें अपने पूर्वजों से जुड़ी कई रोचक जानकारियां हासिल हुईं.

ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'हू डु यू थिंक यू आर' के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि ओलिविया इंडिया टूर पर हैं. इस दौरान वे बिहार के किशनगंज जाती हैं. वहां पर उन्हें अपने पूर्वजों का पता चलता है. दरअसल, कभी बिहार के किशनगंज में उनके पूर्वज रहा करते थे. ओलिविया के पूर्वजों में से एक रिचर्ड कैम्पबेल बैजेट है, जिनका जन्म अफ्रीकी तट सेंट हेलेना में हुआ था. लेकिन, उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी के तौर पर लंदन और कोलकाता में काम किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Q U E E N 💗💗💗💗 So deserved. Beyond emotional. All the feels💗💗💗💗 #bestactor #oscars2019 #oliviacolman #thefavourite #makeupbysarahuslan Hair by @marcusrfrancis Styled by @mary_fellowes

A post shared by Sarah Uslan (@sarahuslan) on

View this post on Instagram

In the most welcome upset of the 2019 #Oscars, #OliviaColman was awarded Best Actress, taking to the stage to deliver a characteristically funny acceptance speech. Click the link in bio for all of the 2019 winners from last night's star-studded ceremony - which included more than a few surprises.

A post shared by British Vogue (@britishvogue) on

View this post on Instagram

Congratulations to the night’s big winners! 🎉👏🎉 _ Rami Malek, winner of the Best Actor award for "Bohemian Rhapsody", Olivia Colman, winner of the Best Female Actor award for "The Favourite", Regina King, winner of the Best Supporting Female Actor award for "If Beale Street Could Talk", and Mahershala Ali, winner of the Best Supporting Actor award for "Green Book" pose in the press room during the 91st Annual Academy Awards in Hollywood, California. | February 24, 2019 | 📷:@jeffkravitz | #GettyEntertainment | #FilmMagic

A post shared by Getty Images Entertainment (@gettyentertainment) on

Advertisement

रिचर्ड के बेटे का चार्ल्स का कनेक्शन बिहार के किशनगंज से जुड़ा मिला. यह जानकारी पाने के बाद ओलिविया किशनगंज के पूर्व ब्रिटिश क्लब गईं. जहां पर उन्हें चार्ल्स और हैरिएट की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी मिला. इसके अलावा उन्हें यह भी पता चला कि हैरिएट का जन्म किसनगंज में ही 1807 में हुआ था. इस दौरान ओलिविया ने संभावना व्यक्त की कि हैरिएट की मां ब्रिटिश की नहीं होगी. शायद वह स्थानीय महिला हों. 

जब हैरिएट चार या पांच साल की थीं तब उसके पिता की मौत हो गई. इसके बाद हैरिएट की दादी ने उसकी मां को कुछ पैसे दिए ताकि वह हैरिएट को इंडिया से इंग्लैंड ले आए. ओलिविया को पता चला कि जब हैरिएट 24-25 साल की थीं तो वह फिर इग्लैंड से कोलकाता आ गईं. हैरिएट ने 1832 में विलियम ट्रिग से शादी कर ली. पति की मौत के बाद 1838 में हैरिएट ने फिर से शादी की. चार्ल्स से शादी करने के बाद वह फिर से इंडिया लौट गई.

ओलिविया ने बताया था- "मैं सोचती थी कि हमारे परिवार में कोई भी विदेशी नहीं होगा. लेकिन मैं गलत थी."

Advertisement
Advertisement