scorecardresearch
 

जब राज कुमार ने गोविंदा को कर दिया हक्का-बक्का

जल्द रिलीज होने वाली मर्डर मिस्ट्री 'द एक्सपोज' में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं. हिमेश फिल्म में पुलिस अफसर से सुपरस्टार बने राज कुमार को परदे पर उतार रहे हैं जबकि हनी सिंह प्राण के रोल में हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'द एक्सपोज' का पोस्टर
फिल्म 'द एक्सपोज' का पोस्टर

जल्द रिलीज होने वाली मर्डर मिस्ट्री 'द एक्सपोज' में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं. हिमेश फिल्म में पुलिस अफसर से सुपरस्टार बने राज कुमार को परदे पर उतार रहे हैं जबकि हनी सिंह प्राण के रोल में हैं.

Advertisement

फिल्म में गोविंदा और राज कुमार की फिल्म जंगबाज के एक सीन को भी दोबारा जिंदा किया गया है. इस सीन में राज कुमार ने फिल्म के एक डायलॉग को अपने ढंग से बोला था.

फिल्म में एक सीन था, जिसमें गोविंदा को बोलना था, 'मेरे पास अक्ल है' और राजकुमार को कहना था, 'और मेरे पास ताकत है.' लेकिन इसकी बजाय राजकुमार ने कहा, 'और मेरे पास ताकत और अक्ल दोनों हैं.' इससे गोविंदा कन्फ्यूज हो गए थे और झल्लाकर चले गए थे. फिल्म में राज कुमार की लाइनें हिमेश ने बोली हैं तो गोविंदा की लाइनें नकुल वैद ने.

Advertisement
Advertisement