scorecardresearch
 

जब राजकुमार राव ने मजदूर बनकर कमाए 100 रु.

बॉलीवुड प्रेरणा भरी कहानियों से पूरी तरह लबरेज है. नए दौर के साथ यहां ऐसे ऐक्टर कदम रख रहे हैं जो किरदार में घुसने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी ताजा मिसाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

बॉलीवुड प्रेरणा भरी कहानियों से पूरी तरह लबरेज है. नए दौर के साथ यहां ऐसे ऐक्टर कदम रख रहे हैं जो किरदार में घुसने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी ताजा मिसाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव हैं. वे हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स में गरीब दिहाड़ीदार बने हैं. इस किरदार को परफेक्शन से करने के लिए उन्होंने ऐसा काम किया जो सोच से परे था.

Advertisement

खबर मिली है कि वे असल जिंदगी में गरीब शख्स की तरह पेश आए और मुंबई में उन्होंने कई जगह दिहाड़ी की कोशिश की लेकिन कायमाबी हाथ नहीं लगी और आखिर में उन्हें एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने का मौका मिला.

प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्र बताते हैं, 'राजकुमार सांताक्रूज स्टेशन के करीब दिहाड़ी की तलाश में घूम रहे थे. इसे दूर से कैमरे से कैद किया जा रहा था औऱ सीन को फिल्म में भी डाला गया है. उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन कहीं काम नहीं मिला. उसके बाद वे एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे जहां ठेकेदार ने उन्हें 100 रु. की दिहाड़ी पर काम पर रख लिया. राजकुमार ने 100 रु. कमाने के लिए कड़ी मेहनत की और इस सीन को आप फिल्म में देख सकेंगे.'

अगर वे ऐक्टिंग को लेकर इस प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहे तो इसमें कोई शुबहा नहीं कि वे जल्द ही एक और राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लें.

Advertisement
Advertisement