ऐक्टिंग कोई आसान काम नहीं है और कई बार तो कैरेक्टर में घुसने के लिए ऐसे भी काम करने पड़ते हैं जो आप असल जिंदगी में नहीं करते हैं. हंसल मेहता की सिटी लाइट्स के लिए राजकुमार राव को भी कुछ ऐसा ही करना पड़ा.
फिल्म के एक सीन में राजुकमार को नशे में धुत होने की ऐक्टिंग करनी थी. सीन में राजकुमार बार में जाते हैं और घर नशे में लौटते हैं. राजकुमार असल जिंदगी में शराब नहीं पीते हैं लेकिन वे सीन को परफेक्ट बनाना चाहते थे. राजकुमार बताते हैं, “मैं शराब नहीं पीता लेकिन मैं नकली ऐक्टिंग नहीं चाहता था. तो मैंने हंसल से कहा, वे इस मामले में काफी एक्सपीरियंस रखते हैं. उनकी सलाह पर मैंने वोदका लेने का फैसला लिया. मैंने दो पेग लिए लेकिन कुछ नहीं हुआ. मैंने कुछ और पेग लिए और पांच-छह के बाद तो दुनिया ही बदल गई.”
नशे में धुत राजुकमार घर गए और अपनी पत्नी पत्रलेखा से लड़ने लगते हैं. यह सारी सीन आठवीं मंजिल पर फिल्माया जाना था और राजकुमार को डर था कि कहीं वे अपने संतुलन खो न बैठें. राजकुमार बताते हैं, “खूब शराब पीने की वजह से मेरा खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया था. हम आठवीं मंजिल पर शूट कर रहे थे और डर तो बनता ही है.” सिटी लाइट्स 30 मई को रिलीज हो रही है.