scorecardresearch
 

राजकुमार राव ने हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेचा पेन, दिए बिजनेस टिप्स

राजकुमार ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मेड इन चाइना वाले किरदार में नजर आ रहे हैं और हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को पेन बेचते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव और लियोनार्डो डिकैप्रियो
राजकुमार राव और लियोनार्डो डिकैप्रियो

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी नई फिल्म मेड इन चाइना को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक गुजराती बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में एक्ट्रेस मौनी रॉय फीमेल लीड निभा रही हैं. राजकुमार ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वह 'मेड इन चाइना' वाले किरदार में नजर आ रहे हैं और हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को पेन बेचते दिख रहे हैं.

वीडियो में फिल्म The Wolf of Wall Street से लियोनार्डो डिकैप्रियो के फाइनल सीन को जोड़ा गया है. वीडियो की शुरुआत में लियोनार्डो डिकैप्रियो अपने सामने बैठे एक व्यक्ति से उन्हें एक पेन बेचने को कहते हैं. इसके बाद सीन में फिर राजकुमार राव दिखाई देते हैं. वो कहते हैं, लियो भाई केम छो! अरे लियो भाई यह पेन आपकी कहानी है, लेकिन रिफिल हीरो है इसलिए हीरो को बेचिए.''

Advertisement

View this post on Instagram

When Raghu bhai met Leo bhai.

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

शूटिंग के दौरान राजकुमार के लिए चीनी भाषा बनी थी समस्या?

बता दें कि फिल्म के ज्यादातर शॉट चीन में शूट किए गए हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया था. राजकुमार राव ने पिंकविला को बताया था कि विदेश यात्रा करना सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसके बाद भाषा की समस्या. यहां तक ​​कि टैक्सी में चलना और उन्हें समझाना कि मैं कहां जाना चाहता था, बेहद मुश्किल था. ऐसी ही दिक्कत रेस्तरां में खाना ऑर्डर करने में होती थी. क्योंकि मैं शाकाहारी हूं तो कुछ भी लोकल दुकान से खरीदना भी बहुत परेशानी की बात थी. मैंने इसे ठीक से करने के लिए बहुत सारे जुगाड़ किए हैं.

गौरतलब है कि राजकुमार राव की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं. मूवी को मिखिल मुसाले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव ने रघु मेहता का रोल प्ले किया है. रघु अहमदाबाद से हैं. वो मूवी में एक बिजनेसमैन बने हैं, जिसके पार्टनर बोमन ईरानी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement