रामानंद सागर की रामायण आई तो जरूर आज से तीन दशक पहले थी,लेकिन उसकी लोकप्रियता जितनी तब थी उतनी ही अभी भी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के बीच जब से दूरदर्शन पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है, लोगों ने परिवार संग इसे देखना भी शुरू कर दिया है. इसके चलते जो सितारे कई सालों से गुमशुदगी की जिंदगी गुजार रहे थे, उन्हें फिर लाइमलाइट में आने का मौका मिल गया है.
राम ने किया रावण को सम्मानित
इसी कड़ी में रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने एक ट्वीट कर अपनी स्टारकास्ट के साथ पुरानी याद ताजा की है. उन्होंने उस दिन को याद किया है जब उन्होंने अरुण गोविल ने रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का सम्मान किया था. वो ट्वीट करते हैं- पुरानी याद ताजा कर रहा हूं जब मैंने अरुण जी, सरिता जी और होमी दस्तूर के साथ मिलकर अरविंद भाई का सम्मान किया था. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की हैं और रामायण में रावण का रोल भी अदा किया है.
Sharing old memory myself with Arun ji, Arvind Trivedi (Ravan) Sarita ji( prominent Gujarati theatre & television actress) & Mr Homi Dastur Felicitating Arvind bhai fr his contribution to Indian film& television who has done 300+films & iconic role of Ravan in Ramayana TV series. pic.twitter.com/wrHRmIpOUG
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 12, 2020
जय भानुशाली ने जरूरतमंदों की मदद करने पर सलमान को सराहा, पारस छाबड़ा पर फिर भड़के
जानें कैसे बना महाभारत का टाइटल सॉन्ग-'अथ श्री महाभारत कथा..
रावण के रूप में जंचे अरविंद त्रिवेदी
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाया था. उन्होंने ऐसी शिद्दत के साथ उसे निभाया था कि लोगों के मन में रावण के रूप में हमेशा के लिए वही बस गए. इसके चलते बाद में और भी कई रामायण बनी, रावण के किरदार निभाने वाले भी आए, लेकिन जैसी लोकप्रियता अरविंद त्रिवेदी को मिली, वैसी किसी दूसरे को नहीं मिली.
सोशल मीडिया पर भी लोग रामानंद सागर की रामायण की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- ऐसा लगता है मानो रामायण के सभी कलाकार वास्तव में रामायण के लिए ही बने हैं. आजतक कितने ही रामायण देखे मगर रामानंद सागर की प्रस्तुति में जो बात है वो अद्भुत है.
बता दें कि इस समय रामायण की ही तरह लोग बी आर चोपड़ा की महाभारत को भी काफी पसंद कर रहे हैं. रामायण की ही तरह उसको भी जबरदस्त टीआरपी मिलती दिख रही है.