हॉलीवुड लेजेंड रॉबर्ट डि नीरो ने हाल ही में अपना 77वां बर्थ डे मनाया. रॉबर्ट साल 2013 में अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल भी पहुंचे थे. दरअसल डि नीरो और अनुपम खेर हॉलीवुड फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में साथ काम कर चुके हैं. दोनों के बीच इस फिल्म के बाद से ही जान-पहचान बढ़ गई थी. डि नीरो मुंबई में अनुपम के एक्टिंग स्कूल एन एक्टर प्रीपेयर्स पहुंचे थे और उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे जुटे थे. इन सबके बीच रणबीर कपूर ने साबित किया था कि वे डि नीरो के बहुत बड़े फैन हैं.
रणबीर के अलावा वरुण धवन, कुणाल कोहली और अनिल कपूर जैसे सितारे भी डि नीरो से मिलने पहुंचे थे. रणबीर की तस्वीरों से देखा जा सकता है कि वे डि नीरो से एक फैनबॉय की तरह मिल रहे थे. गॉडफादर 2, टैक्सी ड्राइवर, मीन स्ट्रीटज, रेजिंग बुल, गुडफेलाज, कसिनो जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुके रॉबर्ट डि नीरो से मुलाकात के बाद हालांकि रणबीर थोड़ा परेशान नजर आए थे.
When Ranbir Kapoor & others made sure that Robert De Niro never comes back to India ever again. pic.twitter.com/BtdXt5wXSC
— Od (@odshek) March 3, 2018
इस मुलाकात के बाद बदल गया था रणबीर का डि नीरो को लेकर नजरिया
रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि अनिल कपूर भी मेरी ही तरह डिनीरो से मिलने को लेकर काफी उत्साहित थे. अनिल अंकल लोगों को धक्का देते हुए उनसे मिलने पहुंच रहे थे. हम उन्मादी भीड़ की तरह लग रहे थे. वही रॉबर्ट सोच रहे थे कि ये हो क्या रहा है. वो कुछ नहीं कह रहे थे. उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ रहा था कि हम लोग कौन थे. हम उनसे टैक्सी ड्राइवर फिल्म और ऐसे ही इंटलेक्ट से भरे सवाल पूछने की कोशिश कर रहे थे और हर किसी के पास उनसे पूछने के लिए सवाल थे. लेकिन वे सिर्फ खड़े होकर थोड़ा सा मुस्कुरा रहे थे और दूसरी तरफ देख रहे थे. तो डि नीरो को लेकर मेरा इंप्रेशन बहुत अच्छा नहीं रह गया है.