scorecardresearch
 

जब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सामने रणवीर ने दिया शाहरुख को चैलेंज, फिर हुआ कुछ ऐसा

वायरल हो रही वीडियो एक अवॉर्ड शो की है जहां रणवीर सिंह शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तारीफ करते-करते रणवीर शाहरुख को एक चैलेंज दे देते हैं. उस चैलेंज के चलते शाहरुख कुछ ऐसा करते हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रणवीर सिंह
शाहरुख खान और रणवीर सिंह

Advertisement

किंग का रोमांस कह लीजिए या कह लीजिए बॉलीवुड का बादशाह, शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन किया है. उनका हर डायलॉग, उनकी हर अदा फैंस को उन पर फिदा कर देती है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जहां शाहरुख खान ने अपनी सभी आइकॉनिक फिल्मों के डायलॉग एक साथ बोल दिए हैं, वो भी उसी लहजे के साथ.

जब रणवीर ने दिया शाहरुख को चैलेंज

वायरल हो रही वीडियो एक अवॉर्ड शो की है जहां रणवीर सिंह शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. रणवीर कह रहे हैं कि अगर शाहरुख के सभी डायलॉग को साथ में बोला जाए तो जलजला हो जाएगा. रणवीर यहां तक कह देते हैं कि शाहरुख ऐसा कर नहीं पाएंगे, जिस पर किंग खान ना सिर्फ इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं बल्कि अपनी हर बड़ी फिल्म के डायलॉग को भी बोलते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Saare iconic dialogue ek saath😍❤❤ . . #srkfanclub #srkajol #srk #shahrukhkhan #kingkhan #kingofbollywood #kingofromance #kingofhearts #worldsbiggestmoviestar #godofacting #godofacting_srk #badshah #badshahrukhkhan #badshahofbollywood #india #bollywood #cinema #film #acting #bharat #hollywood #tollywood #amitabhbachchan #sachintendulkar #akki #srkakshay #charity #themhzero

A post shared by Mehedi ZE RO Hassan (@the.mh.zero) on

जब ऑनस्क्रीन समधन संग आलोक नाथ ने गाया हार्डी संधू का ये गाना, Video वायरल

मीरा ने लिया शाहिद कपूर से बदला, शेयर की एक्टर की फनी तस्वीर

वायरल वीडियो में शाहरुख मोहब्बतें, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, जब तक है जान जैसी फिल्मों के आइकॉनिक डायलॉग को एक सांस में बोलते हैं. शाहरुख का ये अंदाज देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके लिए जोरदार तालियां बजाता है. वैसे वीडियो में शाहरुख की रणवीर के साथ क्यूट मस्ती को भी खूब पसंद किया जा रहा है. शाहरुख रणवीर को कह रहे हैं कि वो उनके साथ बदमाशी कर रहे हैं.

दिल खोलकर कर रहे दान

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जीरो में देखे गए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप साबित हो गई थी. इस समय शाहरुख कोरोना के बीच दिल खोलकर दान कर रहे हैं और देश की हर संभव मदद करने की कोशिश. उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपनी मदद का दायरा काफी बढ़ा दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement